ब्रेकिंग:

IND vs RSA 1st Test: टीम इंडिया ने घोषित की पहले टेस्ट के लिए इलेवन, किया बड़ा बदलाव

विशाखापत्तनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हो रहा है, लेकिन विशाखापत्तनम शहर हर ओर भीगा-भीगा दिखाई पड़ रहा है. और इस संभावना से इनकार बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है कि बारिश नहीं ही आएगी. गुजरी रात के साथ साथ सोमवार को दिन भर काफी बारिश हुई है. और इसने मैच से पहले दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन पर संकट के बादल गहरे कर दिए हैं. बहरहाल, टीम इंडिया इस मैच के लिए संयोजन जुटाने में जुटी है और अगर कुछ दिन पहले विंडीज के खिलाफ खेले गए टीम की ओर देखा जाए, तो इसके मुकाबले टीम में भारत ने इलेवन में तीन सहित एक बड़ा बदलाव किया है. पहले टेस्ट की इलेवन का ऐलान कर दिया गया है.बड़े बदलाव के तहत ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा को इलेवन में शामिल किया गया है. हाल ही में भारत की रणनीति चार गेंदबाजों के साथ उतरने की रही है. हालांकि, विराट कोहली का कुछ समय पहले तक इस संयोजन के प्रति झुकाव नहीं था, लेकिन विराट को भी अब यह भाने लगा लगा है. टीम में हनुवा विहारी के आने और हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति ने विराट के फैसले को आसान बना दिया है. वैसे जमैका में जिस भारतीय टीम ने विंडीज को हराया था, उसमें कुल चार बदलाव किए गए. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी मजबूत करने की ओर निहार रहा है. बुमराह के चोटिल होने का मतलब है कि ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी सीमर की भूमिका अदा करेंगे, जबकि रविचंद्रन अश्विन और जडेजा स्पिन आक्रमण का जिम्मा संभालेंगे. वहीं, केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा को पहले ही ओपनर घोषित किया जा चुका है, लेकिन यहां सबसे बड़ी चुनौती विकेटकीपर को लेकर है.

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com