भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए हैं। भारत के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य है। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए है। दिनेश कार्तिक 1 और एमएस धोनी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से टिम सेफर्ट ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसके अलावे कॉलिन मुनरो ने 20 गेंदों में 34, कप्तान केन विलियमसन ने 22 गेंदों में 34 और रॉस टेलर ने 14 गेंदों में 23 रन बनाए।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। हार्दिक के अलावे भुवनेश्वर कुमार, क्रुनाल पांड्या, युजवेन्द्र चहल और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को खिलाया है। टीम में विजय शंकर, हार्दिक और क्रूणाल पांड्या को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं टीम में आज तीन विकेटकीपर भी खेल रहे हैं। दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत के अलावा धोनी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली हैं। हालांकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी धोनी संभाल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की ओर से डार्ली मिशेल डेब्यू कर रहे हैं।