मुंबई। भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड टीम अपनी पहली पारी में 62 रन पर ढेर हो गई जबकि इससे पहले उसके स्पिनर ऐजाज पटेल ने एक पारी के दस विकेट लेकर इतिहास रचा था।
पटेल एक पारी में दस विकेट लेने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के बाद तीसरे गेंदबाज हो गए।
भारतीय टीम पहली पारी में 325 रन पर आउट हो गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रन पर खत्म हो गई। भारत के लिये रविचंद्रन अश्विन ने चार और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिये।