ब्रेकिंग:

IND vs NZ 2nd T20 2019 : न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर बनाए 158 रन, ग्रैंडहोम ने लगाए तूफानी अर्धशतक

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd T20 2019 ) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डी ग्रैंडहोम ने सबसे ज्यादा 50 रन। उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया जिसमें 1 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके अलावे रॉस टेलर ने  36 गेंदों में 42 और कप्तान केन विलियमसन ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए। भारत की ओर से क्रुनाल पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां भी दोनों टीमें पिछले मैच वाली प्‍लेइंग इलेवन के साथ खेल रहे हैं। पहला टी20 मैच काफी एकतरफा रहा था। न्यूजीलैंड ने इस मैच को 80 रनों से जीता था। जो टीम इंडिया की टी20 में सबसे बड़ी हार भी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 219 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सेफर्ट ने न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 43 गेंदों में 84 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे। जवाब में भारत सिर्फ 139 रन बनाकर आउट हो गए और 20 ओवर के अपने कोटे भी नहीं खेल पाई। यह ईडन पार्क में भारतीय टीम के लिए पहला टी20 मैच होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 रिकॉर्ड 
अगर हम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड ने 2007 से अब तक 10 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से भारत को केवल दो में जीत मिली है और ये दोनों मैच भारत में खेले गए थे। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने सात मैच जीते हैं जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत के खिलाफ तीन टी20 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। यह ईडन पार्क में भारतीय टीम के लिए पहला टी20 मैच होगा। हालांकि भारत की वर्तमान टीम ने पिछले वर्षों में खेल के सभी आंकड़ों को तबाह कर दिया है। ऐसे में टीम इंडिया को टी20 में कम आंकना न्यूजीलैंड की बड़ी भूल होगी। भारत 
31 वर्षीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को पिछले मैच में टिम साउदी ने सस्ते में निपटा दिया था। वह लाइनअप में सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं और कार्यवाहक भारतीय कप्तान से इस मैच में काफी उम्मीद की जाएगी। इस मैच में भारत कुछ बदलाव कर सकता है। पहले मैच में भारत को पारी को नियंत्रित करने के लिए शीर्ष पर किसी बल्लेबाज की जरूरत थी, इसलिए शुभमन गिल को लाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। जैसा कि विजय शंकर ने पहले मैच में कोई ओवर नहीं फेंका, बेहतर होगा कि शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी नंबर 3 पर खेले, जिनके पास एक मजबूत तकनीक है। पहले मैच में काफी खर्चीले साबित होने के बाद टीम मैनेजमेंट खलील अहमद की जगह पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्दार्थ कौल को मौका दे सकता है। 21 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच में अच्छा स्कोर करने के लिए बेताब होंगे और टी20 टीम में अपनी जगह सुरक्षित करना चाहेंगे।
न्यूजीलैंड 
चल रही श्रृंखला से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेफ़र्ट अच्छे फॉर्म में नहीं थे। फिर भी पहले मैच में 84 रनों की तूफानी पारी ने उन्हें काफी आत्मविश्वास दिया होगा। ओपनिंग में कॉलिन मुनरो और टिम सेफर्ट के बाद तीसरे नंबर पर कप्तान केन विलियमसन आ सकते हैं। मध्य क्रम में रॉस टेलर पर जिम्मेदारी होगी।कॉलिन डी ग्रैंडहोम की जगह जेम्स नीशम को टीम में मौका मिल सकता है। मिचेल सेंटनर ऑलराउंडर हैं और वह स्पिन विभाग में ईश सोढ़ी का साथ देंगे। गेंदबाजी में टिम साउदी ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी ने भी आपस में पांच विकेट साझा किए थे और उम्मीद की जाएगी कि अगले मैच में भी यह जारी रहेगा।
टीम इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद
न्यूजीलैंड: कॉलिन मुनरो, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com