IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बस कुछ ही घंटे बाद शुरू होने जा रहा है. हालांकि भारत-न्यूजीलैंड के इस मैच से पहले मैनचेस्टर में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मैनचेस्टर के इस ओल्डट्रैफर्ड मैदान में इससे पहले भी बारिश के चलते कुछ मैच रद्द हो चुके हैं. हालांकि अपने लीग चरण के नौ मैचों में से सात में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम (India Cricket team) ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket team) को इसी मैदान पर हराया था.
IND vs NZ 1st Semi Finalलेकिन इन मैचों में भी बारिश ने अपना असर दिखाया था और पाकिस्तान-भारत (IND vs PAK) मैच का नतीजा डकवर्थलुईस (D/L)नियम के तहत निकाला गया था जिसमें पाकिस्तान टीम को 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाला लीग चरण का मैच भी बारिश के चलते ही रद्द हुआ था. ब्रिटिश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मैनचेस्टर में सुबहसे लेकर दोपहर के बीच हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं एक्युवेदर के अनुसार, बारिश के कुछ ओर अधिक समय तक रहने की उम्मीद है, यानी टॉस के समय तक. हालांकि काले बादल दोपहर से शाम चार बजे तक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर छाए रह सकते हैं.
इसके बाद शाम को फिर से बारिश हो सकती है. खासकर 6 से 7 बजे के बीच बारिश के होने की अधिक संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे दिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. भारत-न्यूजीलैंड का मैच अगर वॉश आउट होता है तो इस मैच को रिजर्व डे-बुधवार को कराया जा सकता है. वहीं अगर टॉस के समय बारिश होती है तो टॉस के समय को भी आगे खिसकाया जा सकता है. इसके बाद यदि बुधवार को भी बारिश होती है तो भारतीय टीम बिना मैच खेले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. अभी तक दोनों टीमों के बीच खेले गए आठ वर्ल्डकप मैचों में न्यूजीलैंड टीम ने जहां चार में जीत दर्ज की है वहीं भारत ने तीन मैच अपने नाम किए, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.