न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. दरअसल, शमी ने अपने सौवें शिकार के तौर पर दूसरे ही ओवर में न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पवेलियन लौटा दिया. इसी के साथ शमी भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 6 ओवरों में 2 मेडन के साथ 19 रन देकर 3 विकेट निकाले. 29 साल के शमी ने न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ वनडे में अपने 14 विकेट पूरे कर अनिल कुंबले और जहीर खान की भी बराबरी कर ली.
इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में 14-14 विकेट चटकाए थे. भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में शमी ने इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है. शमी ने यह उपलब्धि अपने 56वें वनडे में हासिल की है. पठान ने 59वें वनडे में विकेटों का शतक पूरा किया था.इसी के साथ शमी भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 6 ओवरों में 2 मेडन के साथ 19 रन देकर 3 विकेट निकाले. 29 साल के शमी ने न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ वनडे में अपने 14 विकेट पूरे कर अनिल कुंबले और जहीर खान की भी बराबरी कर ली. इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में 14-14 विकेट चटकाए थे.