कप्तान जो रूट (नाबाद 128) के 100वें टेस्ट में शतक के अद्धभुत कारनामे और उनकी डॉमिनिक सिब्ले (87) के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां एमए चिंदबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को तीन विकेट पर 263 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह इंग्लैंड के कप्तान जो रुट की रिकॉर्ड बल्लेबाजी के नाम रहा।
रुट ने अपना लगातार तीसरा शतक, भारत के खिलाफ पांचवां शतक और ओवरऑल अपने करियर का 20वां शतक बनाया। रुट 197 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 128 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अपने कप्तान का बखूबी साथ देने वाले सिब्ले दिन के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। सिब्ले ने 286 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 390 गेंदों में 200 रन की जबरदस्त साझेदारी कर इंग्लैंड को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
30 वर्षीय रुट टेस्ट इतिहास में अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले टेस्ट इतिहास के नौंवें बल्लेबाज बन गए हैं। यह उनका लगातार तीसरा शतक है। रुट ने भारत में आने से पहले श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज में 228 और 186 रन बनाए थे। उसमें अब उन्होंने एक और शतक जोड़ लिया है। रुट ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भारतीय जमीन पर किया था।
उन्होंने अपना 50वां टेस्ट भी भारत में और 100वां टेस्ट भी भारत में खेला। भारत के खिलाफ उनका यह पांचवां शतक है। भारत ने सुबह के सत्र में दबदबा बनाया लेकिन दिन के दूसरे और तीसरे सत्र में रुट और सिब्ले की जोड़ी छायी रही। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली रणनीति और गेंदबाजी संतुलन के लिहाज से कमजोर दिखायी दिए।
भारत ने तीसरे सत्र में 80 ओवर पूरे होने के बाद दूसरी नयी गेंद भी ली लेकिन इसका दोनों बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ा। दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सिब्ले को पगबाधा कर भारत को कुछ राहत दिलाई। बुमराह का भारतीय जमीन पर यह दूसरा विकेट था। बुमराह ने इससे पहले सुबह के सत्र में डेनियल लॉरेंस को भी पगबाधा किया था। लॉरेंस का खाता नहीं खुला था। ओपनर रोरी बर्न्स 33 रन बनाकर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए थे।