ब्रेकिंग:

IND VS AUS 4th Test, Day 4: कुलदीप यादव कप्तान विराट के लिए एक बड़ी उम्मीद हैं…

सिडनी: खराब मौसम और भारतीय गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौल सिडनी में खेला जा रहा आखिरी और चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनाम भारतीय बॉलरों में तब्दील हो गया है. मैच के चौथे दिन के पूरे दो सेशन बारिश और खराब मौसम से बर्बाद हो गए. खेले गए एक सेशन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 300 रन पर समेटते हुए 322 रन की बहुत ही मजबूत बढ़त हासिल कर उसे फॉलोऑन देने का निर्णय लिया. दूसरी पारी में कुलदीप यादव कप्तान विराट कोहली के लिए एक बड़ी उम्मीद हैं, जिन्होंने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. दिन के खेल के समाप्ति के ऐलान के समय ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिए थे.

ख्वाजा 4 और हैरिस 2 रन पर नाबाद हैं. और यहां से ऑस्ट्रेलिया को पारी की हार टालने के लिए 316 रन और बनाने हैं, जो एक बड़ा चैलेंज है. वैसे ऑस्ट्रेलिय के लिए 316 का आंकड़ा छूना नहीं, बल्कि यह टेस्ट मैच बचाना कहीं बड़ा चैलेंज हो चला है, तो चुनौती भारतीय गेंदबाजों के लिए भी अच्छी-खासी है है, जिन्हें भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को सीरीज का तोहफा 3-1 से देने के लिए दस विकेट चटकाने होंगे. कहा जा सकता है कि भारत के लिए ये दस विकेट कंगारुओं के ताबूत में आखिरी कील की तरह हो चले हैं. लेकिन बॉलर ये कील ठोक पाते हैं या नहीं, यह इस पर भी निर्भर करेगा कि सोमवार को सिडनी का मौसम कैसा रहेगा. आखिरी दिन भारतीय समयानुसार मैच आधा घंटा पहले यानी साढ़े चार बजे शुरू होगा.  चौथे दिन सुबह बारिश से करीब तीन घंटे का खेल बर्बाद होने के बाद भारत ने दूसरे ही ओवर में नई गेंद ले ली.

और मोहम्मद शमी ने इसी ओवर में पैट कमिंस (25) की गिल्लियां बिखेर दीं, जो अपने शनिवार के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके. करीब पांच ओवर बाद ही नई गेंद ने जसप्रीत बुमराह के विकेट का सूखा भी खत्म कर दिया. बुमराह की तीखी स्विंग होती गेंद हैंड्सकॉम्ब (37) के स्टंप्स बिखेर गई. वहीं, कुलदीप यादव ने नंबर दस बल्लेबाज नॉथन लॉयन (0) को क्रीज पर अच्छी तरह सांस भी नहीं लेने दी. कुलदीप के चाहने वालों की सांसे अटक गई थीं. और निराश यह लेफ्टी गेंदबाज भी हो गया था, जब नंबर 11 बल्लेबाज हेजलवुड का कैच हनुमा विहारी का कैच टपका दिया था. तब हेजलवुड का खाता तक नहीं खुला था. कुलदीप निराश..विराट निराश! और इसके बाद तो इस आखिरी जोड़ी ने मानो भारतीयों का खून पी लिया! टिक गए दोनों. जोर विराट कोहली ने खूब लगाया.

गेंदबाज दोनों छोर से बदले. कभी स्पिनर, तो कभी सीमर, लेकिन मिचेल स्टॉर्क (20) और हेजलवुड (25) ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 42 रन जोड़ डाले. यह तो साफ था कि ऑस्ट्रेलिया फॉलोऑन खेलेगा, लेकिन सवाल इस समय यही अहम हो चला था कि क्या कुलदीप की किस्मत में पांचवां विकेट लिखा है. और यह लिखा था. ईश्वर कुलदीप के साथ, तो हेजलवुड को कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू कर अपना पांचवां विकेट ले लिया. डीआरएस भी हेजलवुड के काम नहीं आया. कुलदीप खुश, विराट खुश, करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी खुश! ऑस्ट्रेलिया 300 पर सिमट गया. भारत से 322 रन से पहले. और विराट कोहली ने मेजबानों को फॉलोऑन खेलने के लिए कह दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी शुरू की. और चार ओवर बाद ही चाय हो गई. गनीमत यह रही कि उसे कोई झटका नहीं लगा. चाय के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन था.

ख्वाजा 4 और हैरिस 2 पर थे. करोड़ों भारतीय और विराट कोहली की उम्मीदों पर चौथे दिन बारिश और खराब मौसम की मार बहुत ही ज्यादा पड़ी. सुबह से लेकर लंच तक और फिर बाद में चायकाल से लेकर खेल समाप्ति की घोषणा तक के दो पूरे सेशन खराब मौसम के कारण बर्बाद हो गए. इस बात ने जहां ऑस्ट्रेलिया को राहत प्रदान की है, तो भारत के जीत के आसार को खतरे में डाल दिया है. यह देखना होगा कि मैच के आखिरी दिन सोमवार को भारतीय गेंदबाज बाजी मारते हैं, या ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज. बहरहाल, खराब मौसम के चलते चौथे दिन सिर्फ 25.2 ओवरों का ही खेल हुआ. ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने करीब 11 ओवरों तक भारतीय गेंदबाजों को झुलाया. इसके कारण भारतीय गेंदबाजों को सिर्फ 4 ही ओवर नसीब हुए.

विकेट पतन: 72-1 (ख्वाजा, 21.6), 128-2 (हैरिस, 42.6), 144-3 (मार्श, 48.1), 152-4 (लबुशान, 51.4), 192-5 (हेड, 66.2), 198-6 (पैनी, 68.6), 236-7 (कमिंस, 84.3), 257-8 (हैंड्सकॉम्ब, 89.4), 258-9 (लॉयन, 90.5), 300-10 (हेजलवुड, 104.5)
कुल मिलाकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनाम भारतीय गेंदबाजों में तब्दील हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बाजी मारी, तो वह ड्रॉ कराने में सफल होंगे, और अगर भारतीय गेंदबाजों की चली, तो भारत इतिहास रचते हुए 3-1 से सीरीज अपनी झोली में डाल लेगा.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com