ब्रेकिंग:

कुलदीप यादव ने पहली पारी में चटकाए पांच विकेट , ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट चटकाने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने

सिडनी : कप्तान विराट कोहली का विराट चयन और कुलदीप यादव की बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया. सिडनी में चौथे टेस्ट में कुलदीप यादव आए और छा गए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 300 रन पर समेटने में कुलदीप यादव ने बहुत ही अहम योगदान दिया और कर डाला बड़ा कारनामा. वह कारनामा जो पहले बड़े-बड़े भारतीय दिग्गज नहीं ही कर पाए. कुलदीप यादव शुरुआती मैचों खिलाने को लेकर टीम मैनेजमेंट को खासी आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन जब मौका मिला तो कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया India tour of Australia, 2018-19 धरती पर वह कर डाला, जो महान बिशन सिंह बेदी भी नहीं कर सके.

और जब विराट कोहली ने सिडनी में पिच को परफेक्ट पढ़ते हुए गलती सुधारते हुए कुलदीप यादव को इलेवन में जगह दी, तो उत्तर प्रदेश के इस गेंदबाज ने पांच विकेट चटकाकर साबित किया कि वह शुरुआती मैचों में खेलने के हकदार थे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सिडनी की पहली पारी में समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा है. और उनके खिलाफ क्या किया जाए. न गुगली समझ में आ रही थी और न ही चाइनामैन. कुलदीप यादव ने कंगारू सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कप्तान टिम पैन सहित पांच विकेट चटकाए. और कर दिया वह कारनामा, जो उनसे पहले ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर कोई भी भारतीय बंयहत्था स्पिनर नहीं ही कर सका. न ही महान बिशन सिंह बेदी, और न ही रवि शास्त्री. और न ही कोई और दूसरा गेंदबाज. सच यह है कि भारतीय ही नहीं, कोई एशियाई लेफ्टआर्म स्पिनर भी नहीं कर सका.यह जानकर आप थोड़ा चौंक जाएंगे, लेकिन सच यही है कि कुलदीप ऑस्ट्रेलिया में पांच स्पिनर चटकाने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं .

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com