ब्रेकिंग:

Ind vs Aus 4th ODI: शिखर धवन और रोहित शर्मा की बेहतरीन शतकीय साझेदारी, 22 ओवर में बनाएं 130 रन

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में चौथे डे-नाइट मुकाबले (IND vs AUS, 4th ODI) में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. दोनों ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारत को बेहतरीन शुरुआत देते हुए शतकीय साझेदारी कर डाली है. फिलहाल भारत का स्कोर 22 ओवर में बिना किसी नुकसान के 130 रन है. रोहित 50 और धवन 78 पर हैं.

पहला पावर-प्ले (1 से 10 ओवर): 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम सिर्फ 2 फील्डर: लौट आई शिखर की धमक!
दूसरा पावर-प्ले (11 से 40 ओवर): 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम 4 फील्डर

पिछले कुछ मैचों की नाकामी का असर रोहित की बल्लेबाजी पर दिखाई पड़ा. शुरुआत में धीमा पड़ने के बाद एक बार रोहित ने लेफ्टी बेरेनडॉर्फ को सामने बेहतरीन छक्का जड़कर दिखाया कि वह गीयर बदलने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर शिखर धवन के धमाकों के बीच रोहित ने सिंगल्स-डबल्स पर ज्यादा जोर दिया. और बाउंड्री के लिए ज्यादा उतालावन नहीं दिखाया. यही कारण रहा कि रोहित ने 61 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के से अपना अर्द्धशतक पूरा किया. 

मनपसंद पिच, चहके धवन!
चौथे वनडे में मोहाली की पारंपरिक पिच दिखाई बिल्कुल भी नहीं पड़ी! न घास, न सीम, न स्विंग और न ही उछाल. मामूली सा धीमापन जरूर दिखा, लेकिन यह नुकसानदेह बिल्कुल नहीं. मतलब ठीक वैसी पिच, जैसी धवन के बल्ले और शैली को भाती है. गेंद बल्ले पर टनाटन आ रही थी. और इसे फॉर्म हासिल करने के लिए अच्छी तरह भुनाया लेफ्टी शिखर धवन ने. कमिंस के पहले ही ओवर में चौका जड़ धवन ने अपनी असहजता दूर कर ली! पैट कमिंस के फेंके पांचवें ओवर में धवन ने एक ऑफ ड्राइव और एक मिडऑन से चौका जड़ कर अपने चिर-परिचित तेवर दिखा दिए फॉर्म कैसी हो, समय कैसा भी चल रहा हो. अगर पिच उनके मिजाज के हिसाब से मिलेगी, तो वह पहले ही ओवर में गेंदबाजों का बैंड बजाएंगे.

लेफ्टी बेरेनडॉर्फ छोटे से ब्रेक के बाद आठवां ओवर लेकर आए, तो धवन ने फिर से एक ऑन द अप बेहतरीन ड्राइव और एक ऑन ड्राइव से चौका जड़ते हुए इस ओवर की समाप्ति के बाद अपना स्कोर 40 कर लिया. सिर्फ 32 गेंदों पर. पहले पावर प्ले के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 58 पर रहा. रोहित 16 और शिखर 42 पर थे. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय इलेवन में चार बदलाव किए गए हैं. धोनी की जगह ऋषभ पंत, अंबाती रायडू की जगह केएल राहुल को इलेवन में जगह दी गई है, जबकि मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा के स्थान पर युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जॉय रिचर्ड्सन, पैट कमिंस जैसन बेहरेनडॉर्फ और एडम जंपा
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव,  और विजय शंकर

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com