ब्रेकिंग:

जसप्रीत बुमराह ने मचाया धमाल…6 विकेट लिए , भारत की पहली पारी के 443 के जबाब में ऑस्ट्रेलिया 151 रन बनाकर ऑलआउट

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने मैच में पकड़ बना ली है। तीसरा दिन भारत (Indian Cricket Team) के नाम रहा. जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए. उन्होंने 6 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया 151 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया (Team India) की जीत की उम्मीद बढ़ गई है. जसप्रीत बुमराह के शानदार परफॉर्मेंस से ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया उमकी रहस्यमयी गेंदें नहीं समझ पाए और जल्दी विकेट गंवाते रहे. इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है. Bumrah साल में 3 बार 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन चुके हैं. भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित की।

इसके जवाब में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिर चुके हैं। इन पांच विकेट में से तीन विकेट भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं। इसके साथ ही इस मैच में बुमराह ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही इस मैच में बुमराह ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। और इसके साथ ही बुमराह भारत के लिए डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है।

और इसके साथ ही बुमराह भारत के लिए डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने दिलीप दोशी का रिकॉर्ड तोड़ा है। दोशी ने साल 1979 में 40 विकेट लिए थे। बुमराह इस साल अबतक टेस्ट क्रिकेट में 43 विकेट ले चुके हैं। वेंकटेश प्रसाद 37 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं उन्होंने यह कारनामा 1996 में किया था। जबकि नरेंद हिरवानी ने साल 1988 में 36 विकेट और श्रीसंत ने 2006 में 35 विकेट लिए थे।

भारत के लिए डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट:
43 जसप्रीत बुमराह (2018)
40 दिलीप दोशी (1979)
37 वेंकटेश प्रसाद (1996)
36 नरेंद्र हिरवानी (1988)
35 एस श्रीसंत (2006)

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com