भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला (AUS vs IND, 3rd Test) मेलबर्न Melbourne Cricket Ground, Melbourne में खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 29 और टिम पेन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 151 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 292 रनों की बढ़त मिली है।टीम इंडिया ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह पहली पारी के 292 रनों को मिलाकर भारत ने कुल 398 रन की बढ़त लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में मार्कस हैरिस ने 22, अरोन फिंच ने 8, उस्मान ख्वाजा 21, शौन मार्श 19, ट्रेविस हेड 20, मिशेल मार्श 9 और पैट कमिंस ने 17 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इसके अलावे रविन्द्र जडेजा ने 2 जबकि मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
भारतीय गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 151 रनों पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम पेन और मार्कस हैरिस ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। इसके अलावे अरोन फिंच ने 8, उस्मान ख्वाजा 21, शौन मार्श 19, ट्रेविस हेड 20, मिशेल मार्श 9 और पैट कमिंस ने 17 रन बनाए।
भारत की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 7 विकेट पर 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत की ओर से पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 106 रन बनाए, इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 82, मयंक अग्रवाल ने 76, रोहित ने नाबाद 63, अंजिक्य रहाणे ने 34 और ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में पैट कमिंस ने सर्वाधिक तीन जबकि मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए। इसके अलावे जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, शान मार्श, मिशेल मार्श, पैट कमिंस, नाथन
IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 7 विकेट पर 443 रन बनायें
Loading...