नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में टॉस हारने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला। टीम इंडिया ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया। भारत की पर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों के लिए यह सबसे अच्छा मौका था कि वह बल्लेबाजी पिच का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाएं। हालांकि रोहित शर्मा पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। रोहित को पहली ओवर की छठी गेंद पर पैट कमिंस ने एक बाउंसर फेंकी,
जिसे रोहित ने अपर कट खेलने की कोशिश की लेकिन वह थर्ड मैन पर लपक लिए गए। रोहित शर्मा डक (जीरो पर आउट) पर आउट होने के साथ ही अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। दरअसल रोहित शर्मा एकदिवसीय इतिहास में भारतीय सरजमीं पर पहली बार डक (जीरो पर आउट) पर आउट हुए हैं। इस पारी से पहले रोहित शर्मा ने भारत में 54 पारियां खेली थीं और 9 शतकों सहित 2934 रन बनाए थे। 50 ओवरों के प्रारूप में पिछले 12 महीनों में यह उनका पहला डक (जीरो पर आउट) भी है। बता दें कि कुल मिलाकर रोहित शर्मा एकदिवसीय मैचों में 13 बार डक (जीरो पर आउट) पर आउट हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक पांच बार रोहित डक (जीरो पर आउट) पर आउट हुए हैं।