भारत वनडे क्रिकेट में अपनी 500वीं जीत दर्ज करने की कगार पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत इस उपलब्धि को हासिल कर सकता है। भारत ने 13 जुलाई 1974 को पहला वनडे मैच खेला था। तब से लेकर अब तक भारत ने कुल 962 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 499 जीत, 414 हार, 9 मैच टाई रहे हैं जबकि 40 का कोई परिणाम नहीं निकला है। वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ही अब तक 500 या उससे ज्यादा मैच जीतने का कारनामा कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले 923 वनडे में से 558 में जीत हासिल दर्ज की है। पाकिस्तान 907 वनडे में से 479 मैच जीतकर इस लिस्ट में भारत के बाद तीसरे नंबर पर है।
भारत ने अब तक सभी 12 विश्व कप में भाग लिया है। भारत 1983 के फाइनल में एक मजबूत टीम वेस्टइंडीज को हराने के बाद कपिल देव की कप्तानी में पहली बार चैंपियन बना था। इसके बाद सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में 2003 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। 28 साल बाद एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को फाइनल में हराकर अपना दूसरा विश्व कप खिताब जीता। भारत ने विश्व कप इतिहास में कुल 75 मैच खेले हैं, जिसमें 46 में जीत, 27 में हार, 1 टाई और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 99 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसमें 53 जीत, 41 हार, 2 टाई और 3 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है, इंग्लैंड के खिलाफ भारत का जीत प्रतिशत 56.25 रहा है। हालांकि एकदिवसीय प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड उतना प्रभावशाली नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 132 वनडे मैचों में भारत को 48 मैचों में जीत जबकि 74 मैचों में हार मिली है और 10 में कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसमें 29 जीत, 5 हार और 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। विश्व कप के इतिहास में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम आजतक एक भी मैच नहीं हारी है।
वनडे में भारत का रिकॉर्ड शानदार
22 वर्षों की अवधि में भारत एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा 300 से अधिक रन बनाने वाली एकमात्र टीम है। उन्होंने 101 बार ऐसा कारनामा किया है। इसके अलावा भारत 400 से अधिक का स्कोर 5 बार बनाने के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और एमएस धोनी एकदिवसीय प्रारूप में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी में अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 334 विकेट लिए हैं।