ब्रेकिंग:

IND vs AUS 2nd ODI : ऑस्‍ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 298 रन ,भारत का स्कोर 200 के पार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य है। जिसके जवाब में भारत ने 43 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 103 और एमएस धोनी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 123 गेंदों का सामना किया जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा ग्लेन मेक्सवेल ने 37 गेंदों में 48 रन, कप्तान एरोन फिंच 6, एलेक्स कैरी 18, उस्मान ख्वाजा  21, पीटर हैंड्सकॉम्ब 20 और मार्कस स्टोइनिस ने 29 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावे मोहम्मद शमी ने 3 जबकि रविन्द्र जडेजा ने एक विकेट लिया। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ भारत ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। खलील अहमद की जगह पर मोहम्‍मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। सिराज इस मैच से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक दिवसीय इंटरनेशनल श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में सिडनी में एससीजी पर 34 रन से हराया था। मेजबान टीम इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना ही होगा। एडिलेड में खेले गए पांच मैचों में भारत सिर्फ एक ही मैच जीत सका है।
फरवरी 2012 में इस मैदान पर जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी। तब पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों के 269/8 का स्कोर बनाया था। गौतम गंभीर की शानदार पारी की बदौलत भारत ने इस मुकाबले को चार विकेट से जीत लिया था।टीम इंडिया 
बल्लेबाजी 
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 133 रन की शानदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज एशिया कप के बाद से जबरदस्त फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक बार फिर उनसे इसी फॉर्म की उम्मीद होगी। एमएस धोनी एक बार फिर से विकेट परिस्थितियों में अर्धशतक बनाकर उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि उन्हें क्रिकेट का मास्टर क्यों माना जाता है। हालांकि टीम के लिए मध्य-क्रम का फेल होना चिंता का विषय है। इस मैच में उम्मीद होगी कि मध्य-क्रम के बल्लेबाज अपनी लय वापस ला ले। इन दोनों को छोड़कर भारतीय कप्तान विराट कोहली पर भी सबकी नजरें होगी क्योकि पहले वनडे में वह सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। शिखर धवन भी दूसरे मैच में अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक होंगे क्योकि पहले मैच में वह शुन्य पर आउट हो गए थे।
गेंदबाजी 
खलील अहमद काफी महंगे थे और पिछले मैच में वह कोई भी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे और हो सकता है कि अगले मैच में उन्हें बाहर कर युजवेंद्र चहल या सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया जाए। कुलदीप यादव ने पिछले मैच में 54 रन देकर दो विकेट लिए थे और उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने भी कुछ विकेट लिए और मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर इस मैच में विरोधियों को कोई मौका देना नहीं चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया 
पीटर हैंड्सकॉम्ब भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में 61 गेंदों में 73 रनों की अहम पारी खेली थी। उनके मध्यक्रम के साथी और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों पर 47 रन बनाए थे। शॉन मार्श (70 गेंदों पर 54 रन) के साथ ये दोनों बल्लेबाज उनके मध्य क्रम के मुख्य हथियार हैं और एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो झाय रिचर्डसन ने पहले मैच में चार ओवरों में 4/26 के किफायती और करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को चित कर दिया था।उन्हें बेहरेनडॉर्फ और मार्कस स्टोइनिस ने अच्छी तरह से समर्थन दिया, जिन्होंने क्रमशः दस ओवरों में 2/39 और 2/66 विकेट लिए।
भारत ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ अबतक 119  एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 74 जबकि भारत ने 45 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि दस मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच अबतक 49 मैच खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 36 जबकि भारत ने 11 मैच जीता है। इस दौरान दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
दोनों टीम इस प्रकार है 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्‍मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, झू रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडोर्फ।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com