भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 9 और विराट कोहली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए हैं जिसके आधार पर उसे 15 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली है। तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल में कई बार बाधा आई। खेल के तीसरे दिन मोहम्मद शमी ने ट्रेविस हेड (72) और जोश हेजलवुड (0) को दो लगातार गेंदों पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी सस्ते में समेट दी। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह ने ने 3-3 विकेट जबकि ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकट झटके।
भारत की पहली पारी 250 रनों पर सिमटी
चेतेश्वर पुजारा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत की पारी 250 रनों पर सिमट गई। पुजारा ने अकेले डटकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामने करते हुए अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक लगाया। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 123 रन बनाए। इसके अलावे पुजारा ने रोहित शर्मा (37), ऋषभ पंत (25) और रविचंद्रन अश्विन (25) के साथ मिलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा केएल राहुल ने 2 रन, मुरली विजय (11), कप्तान विराट कोहली (3) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 13 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन और मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने दो-दो विकेट लिए।
प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड
IND vs AUS : 250 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी, पुजारा लगाया 16वां शतक
Loading...