पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही श्रृंखला के अंतिम दो एकदिवसीय मैचों के लिए आराम दिया गया है। भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने पुष्टि की कि धोनी मोहाली और दिल्ली में होने वाले दो वनडे मैचों में भाग नहीं लेंगे। संजय बांगर ने तीसरे वनडे मैच के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि पिछले दो मैचों में हम कुछ बदलाव करेंगे। माही (धोनी) आखिरी दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वह आराम करेंगे। मोहाली और नई दिल्ली में आखिरी दो वनडे मैचों के दौरान ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करेंगे। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पैर की चोट के कारण अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार टीम में आ सकते हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अगले दो वनडे मैचों के लिए टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से हो रही है। ऐसे में भारत इस मेगा टूर्नामेंट के लिए कुछ स्थान को आजमाने के लिए कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा। अंतिम दो वनडे क्रमशः 10 और 13 मार्च को खेले जाएंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने रांची में तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत को 32 रनों से हराकर श्रृंखला की अपनी पहली जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 313/5 का स्कोर रन बनाया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम 281 रनों पर आउट हो गई। अपने गृहनगर रांची में खेल रहे धोनी ने 42 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली।