सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शनिवार 12 जनवरी से प्रारंभ हो रही है. वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ने हालांकि अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है, इसके बावजूद विराट ब्रिगेड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया टीम को उसी के मैदान में टेस्ट सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और इसका फायदा उसे वनडे सीरीज में भी मिल सकता है. वनडे सीरीज के लिए महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद सिराज और केदार जाधव जैसे खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. वनडे सीरीज के ठीक पहले दोनों टीमों के कप्तान ने एक अलग लेकिन बेहद महत्वपूर्ण ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाया.
वर्ल्डकप का आयोजन भी इसी वर्ष इंग्लैंड और वेल्स में होना है, कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच इस महत्वपूर्ण ट्रॉफी के साथ फोटो में नजर आए. गौरतलब है कि क्रिकेट के महाकुंभ, आईसीसी वर्ल्डकप का आयोजन अगले साल इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक किया जाना है. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के करीब 10 दिन बाद वर्ल्डकप प्रारंभ हो जाएगा. टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस वर्ल्ड कप में उद्घाटन मैच 30 मई को ‘द ओवल मैदान’ में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के साथ करेगा. यह मुकाबला साउथम्पटन में होगा. वहीं, इस टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान 16 जून को आमने-सामने होंगी. उधर, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के मैच 12, 15 और 18 जनवरी को खेले जाने हैं.