ब्रेकिंग:

वनडे सीरीज भी जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, धोनी बने ‘मैन ऑफ द सीरीज , युजवेंद्र चहल मैन ऑफ द मैच रहे

मेलबर्न : सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में भारत ने आज यहां ऑस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से पराजित कर दिया. भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को उसके देश में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में हराने का कारनामा किया है. चहल की जादुई गेंदबाजी के चलते भारत के आमंत्रण पर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया टीम 48.4 ओवर में 230 रन पर ढेर हो गई. जवाब में भारत ने 231 रन का टारगेट 49.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. धोनी 87 और केदार जाधव 61 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्‍तान विराट कोहली ने 46 रन बनाए. सीरीज में एमएस धोनी ने तीनों वनडे में अर्धशतक जमाए. अपनी बल्‍लेबाजी से माही ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जो उनकी बल्‍लेबाजी की क्षमता पर सवाल उठा रहे थे. भारत ने इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया को उसके देश में टेस्‍ट सीरीज में भी हराने का कारनामा पहली बार किया था. मैच में छह विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल मैन ऑफ द मैच रहे जबकि महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 230 रन पर समेंटने में कामयाब रही. चहल ने 42 रन देकर 6 विकेट झटके. जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है. इसी बीच एमएस धोनी का एक वीडियो चर्चा में है. दूसरे वनडे में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले धोनी ने तीसरे वनडे में भी कमाल किया. उन्होंने शॉन मार्श को शानदार तरीके से स्टम्पिंग आउट किया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. चहल की गेंद पर उन्होंने शानदार स्टम्पिंग की.शॉन मार्श ने पिछले मुकाबले में 131 रन की पारी खेली थी. पिछले कई मैच में वो बड़ी पारियां खेल चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया को मार्श को जल्द से जल्द आउट करना था. मार्श 39 रन बनाकर खेल रहे थे और 3 चौके जड़ चुके थे. ऐसे में धोनी ने बाहर की गेंद डलवाई. क्योंकि मार्श काफी आगे खड़े होकर खेल रहे थे.धोनी ने जल्दी से बॉल लपकी और गिल्लियां उड़ा दीं. धोनी जब भी स्टम्पिंग करते हैं तो उन्हें पता चल जाता है कि बल्लेबाज आउट है या नहीं. लेकिन इस बार वो बल्लेबाज को नहीं देख पाए थे. विराट कोहली ने दूसर से हाथ उठाकर इशारा किया कि ये आउट है. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने मेलबर्न के मैदान पर टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकोंब ने सर्वाधिक 58 और शॉन मार्श ने 39 रन बनाए. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और इस मैच में जीतने वाली टीम का ही सीरीज पर कब्‍जा होगा. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती है. इस प्रारूप में उसने ऑस्ट्रेलिया में 1985 में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट चैम्पियनशिप ओर 2008 में सीबी सीरीज जीती थी. शुक्रवार को भारतीय टीम यदि जीती तो ऑस्‍ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज पर कब्‍जा जमाएगी.

Loading...

Check Also

जस्टिस संजीव खन्ना देश के नए मुख्य न्यायाधीश, आइये जानें………

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना आज से …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com