ब्रेकिंग:

IND vS AUS : पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को 146 रनों से हराया ,सीरीज में 1-1 से बराबरी पर पहुंचे

पर्थ : भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दूसरे टेस्ट (2nd Test) के 5वें दिन (Day 5) पर्थ ( Perth) में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को 146 रनों से हरा दिया। वहीं सीरीज में 1-1 से सीरीज में बराबरी पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए 287 रनों के लक्ष्य दिया था। जिसके लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज रनों का पीछा करने उतरे। चौथे दिन बहुत खराब खेल का प्रदर्शन रहा। जहां 41 ओवर में भारतीय टीम ने 112 रन बनाकर अपने शुरुआत की और तब तक टीम पांच विकेट गवा चुकी थी।

भारतीय टीम 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 56 ओवर ही टिक सकी। भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट 31 रन से जीतकर बढ़त बनाई थी। भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 112 रन से की। टीम इंडिया ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवाए। आस्ट्रेलिया ने अंतिम दिन 65 मिनट में ही भारत के बचे हुए पांच विकेट हासिल कर लिए। दक्षिण अफ्रीका में मार्च में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के सामने आने के बाद आस्ट्रेलिया की यह पहली टेस्ट जीत है।

आस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन (39 रन पर तीन विकेट) और मिशेल स्टार्क (46 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि जोश हेजलवुड (24 रन पर दो विकेट) और पैट कमिंस (25 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए। हनुमा विहारी (28) और ऋषभ पंत (30) ने आज भारत की पारी को आगे बढ़ाया।

ये दोनों छह ओवर तक ही आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रख पाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 21 रन जोड़े। विहारी आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने स्टार्क की गेंद पर प्वाइंट पर कैच थमाया। पंत भी इसके बाद लियोन की गेंद पर मिड आन पर कैच दे बैठे। पीटर हैंड्सकोंब ने उनका नीचा कैच लपका। उमेश यादव (02) ने स्टार्क को उन्हीं की गेंद पर कैच थमाया। इशांत शर्मा (00) कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। जसप्रीत बुमराह (00) इसके बाद कमिंस की गेंद को हवा में लहरा गए और इस तेज गेंदबाज ने कैच लपककर आस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने कप्तान विराट कोहली के 25वें शतक की बदौलत 283 रन बनाए। पहली पारी में 43 रन की बढ़त हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 243 रन बनाकर भारत को 287 रन का लक्ष्य दिया। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा। बता दें कि अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं भारत ने पहले एडिलेड टेस्ट मैच में भारत ने 31 रनों से जीता था।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com