ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक हैं, हालांकि अभ्यास मैच में उनका बल्ला एक बार फिर नहीं चला। ऑस्ट्रेलिया XI के विरुद्ध अभ्यास मैच में जहां एक ओर पृथ्वी शॉ ने शानदार 66 रन बनाए वहीं दूसरी ओर केएल राहुल 18 गेंदों में सिर्फ 3 रन बना सके। सहायक कोच संजय बांगड़ उनके आउट होने के तरीकों से खुश नहीं हैं।
भारतीय सहायक कोच संजय बांगड़ ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा- वह (राहुल) अलग-अलग तरीके से आउट हो रहे हैं। आज भी, गेंद काफी दूर थी, जब उन्होंने इसे अपने शरीर से दूर खेलने का प्रयास किया और अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन हमें जो दिख रहा है, उसके हिसाब से वह गेंद अच्छी तरह खेल रहे हैं और फॉर्म से केवल एक अच्छी पारी दूर है। उन्होंने कहा- राहुल अब इतना अनुभवहीन खिलाड़ी नहीं रह गया है और उसे और अधिक जिम्मेदारी से खेलना चाहिए। वह अब इतना युवा खिलाड़ी नहीं रह गया है। वह अपने दूसरे दौरे पर ऑस्ट्रेलिया आया है। बता दें कि भारत की ओर से अभ्यास मैच में पृथ्वी (66) के अलावा कप्तान विराट कोहली (64), चेतेश्वर पुजारा (54), अजिंक्य रहाणे (56) और हनुमा विहारी ने 53 रन बनाए।
IND vs AUS: टेस्ट मैच में केएल राहुल ने 18 गेंदों में बनाएं सिर्फ 3 रन, कोच संजय बांगड़ ने लगाई फटकारा
Loading...