भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 82 रनों की पारी खेलकर एक नया मुकाम हासिल किया। उन्होंने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। कप्तान कोहली एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी धरती पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में द्रविड़ को पीछे छोड़ कर पहले भारतीय टेस्ट बल्लेबाज बन गए। इससे पहले द्रविड़ ने 2002 में विदेशी धरती पर टेस्ट में 1137 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। कोहली के नाम अब 1138 रन हैं।
विदेशी धरती पर टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन (भारत):
1138 विराट कोहली (2018)
1137 राहुल द्रविड़ (2002)
1065 मोहिंदर अमरनाथ (1983)
918 सुनील गावस्कर (1971)
लक्ष्मण को भी पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज VVS लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया। कोहली 1237 रन के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। इससे पहले लक्ष्मण 1236 रन बनाकर दूसरे नंबर पर थे। सचिन तेंदुलकर 1809 टेस्ट रन के साथ पहले नंबर पर है।
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट रन:
1809 सचिन तेंदुलकर
1237 विराट कोहली
1236 वीवीएस लक्ष्मण
1143 राहुल द्रविड़
विराट का एमसीजी में रिकॉर्ड और मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क की गेंदपर 82 रन पर आउट होने के बाद कोहली टेस्ट के दूसरे दिन एक और शतक से चूक गए। यह केवल तीसरी बार है जब कोहली को टेस्ट मैच में स्टार्क ने आउट किया हो और तीनों बार अलग-अलग श्रृंखला में कोहली आउट हुए हैं। इसके साथ ही 82 रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली ऐतिहासिक एमसीजी में तीसरे उच्चतम स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए।
कोहली के लिए किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट रन:
1573 बनाम ऑस्ट्रेलिया
1570 बनाम इंग्लैंड
1004 बनाम श्रीलंका
IND vs AUS: कोहली ने 82 रनों की पारी खेलकर राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे, बने ये बड़े रिकॉर्ड
Loading...