ब्रेकिंग:

Ind vs Aus: ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टॉर्क ने किया कोहली का समर्थन और कहा- विराट एक ‘बेहतरीन कप्तान’ हैं

मेलबर्न: ऐसे समय जब पर्थ टेस्‍ट के दौरान टिम पेन के साथ नोकझोंक को लेकर विराट कोहली की ऑस्‍ट्रेलिया के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर आलोचना की है, मेजबान टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टॉर्क टीम इंडिया के कप्‍तान के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क ने विराट को ‘बेहतरीन कप्तान’ करार दिया है. पर्थ में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ मैदान पर कोहली की तीखी बहस पर काफी चर्चा हुई थी और मिचेल जॉनसन सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस दिग्गज बल्लेबाज के बर्ताव की आलोचना की थी.

ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टॉर्क ने कोहली का समर्थन करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने विराट के साथ कुछ आईपीएल टूर्नामेंट खेले हैं और वह कप्तान के रूप में बेहतरीन है. बेशक वह शानदार खिलाड़ी है.’ गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने 2014 में मिचेल स्‍टॉर्क को खरीदा था और वह आईपीएल टीम के मुख्य गेंदबाज के रूप में उभरे. पिछले साल फरवरी में आरसीबी से उन्होंने नाता तोड़ लिया जिसके बाद इस साल की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीदा था.

मिचेल स्टॉर्क हालांकि चोट के कारण 2018 आईपीएल सत्र से बाहर हो गए और पिछले महीने केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया. रविवार को भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कोहली को ‘जेंटलमैन’ करार दिया था जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सुझाव दिया था कि कोहली कई तरीकों से भारतीय से अधिक ऑस्ट्रेलियाई हैं. कोहली को आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान टिम पेन का भी समर्थन मिला जिन्होंने कहा कि वह आक्रामक भारतीय कप्तान के साथ शाब्दिक जंग का लुत्फ उठा रहे हैं.

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com