सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत सरकार द्वारा देश भर में चलाए जा रहे क्षय रोग-मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन ‘राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन’ कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में शनिवार पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के नेतृत्व में मण्डल चिकित्सालय बादशाहनगर एवं बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर एक स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा मण्डल चिकित्सालय बादशाहनगर पर जिला क्षय रोग उन्मूलन टीम, किगं जार्ज मेडिकल कालेज के एफ.एम. रेडियों ’गूंज’ की टीम, स्काउट गाइड की टीम एवं रेलकर्मियों तथा उनके परिवारजनों को टी.बी. मुक्त भारत के लिए ’टी.बी. हारेगा, देश जीतेगा’ थीम पर शपथ दिलाई गयी।
“मैं अपने राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में टीबी का उन्मूलन करने और अपने राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के बीच टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की अपनी वचनबद्धता को दोहराता / दोहराती हूँ।
मैं टीबी से प्रभावित लोगों और परिवारों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसके लिए प्रतिबद्ध हूँ। मैं यह भी सुनिश्चित करूँगा / करूँगी कि वे लोग फिर से स्वस्थ और सम्मानित जीवन जी सकें।
मैं सत्यनिष्ठा से प्रण लेता / लेती हूँ कि टीबी के उपचार को और भी सुलभ कराने के लिए अपने राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी संस्थानों जनप्रतिनिधियों और सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करूँगा / करूँगी ।
मै टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग करूँगा / करूँगी; जो मेरे राज्य / केंद्र शासित प्रदेश को टीबी मुक्त बनाएगा।
“टीबी हारेगा देश जीतेगा”
उन्होंने रेल यात्रियों एवम् उपस्थित रेल कर्मियों को जागरूक करते हुए उन्हें क्षय रोग के लक्षणों के बारे में बताया, साथ ही क्षय रोग को मिटाने के लिए सभी को मिलकर काम करने के लिए जागरूक किया । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से क्षय रोग के मामलों का पता लगाने, निदान में होने वाली देरी को कम करने और उपचार के परिणामों को बेहतर बनाते हुए क्षय रोग के खिलाफ लड़ाई को तेज करना हैं, ताकि हम सभी एक स्वस्थ और क्षय-मुक्त समाज बना सकें। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डल चिकित्सालय से बादशाहनगर रेलवे स्टेशन तक जागरूकता रैली के माध्यम से यात्रियों एवं रेलकर्मियों, रेलवे कॉलोनी वासीयों तथा स्टेशन पर उपस्थित वैण्डर्स एवं कुलियों को जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर डा0 सुरेंद्रनाथ, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 दीक्षा चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अयाज़, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 प्रशांत तथा अन्य चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।