क्रिकेट का महाकुंभ यानी आईसीसी विश्वकप 2019 आज से शुरू हो गया है। क्रिकेट जगत की दो बड़ी टीमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका उद्धघाटन मुकाबले में एकदूसरे के सामने हैं। द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड बुलंद हौसले के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं नंबर तीन पर कबिज अफ्रीकी शेर भी किसी से कम नहीं हैं। वनडे रैंकिंग में पहली पोजिशन पर कबिज इंग्लैंड पिछली सीरीज पाकिस्तान से खेली थी जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त दी थी।
सीरीज के सभी मैचों में इंग्लैंड ने तीन सौ से ज्यादा स्कोर बनाकर बता दिया था कि इसबार वह अपने घर में विश्वकप ट्राफी जीतने की प्रबल दावेदार है। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले ओवर में ही झटका दे दिया। जॉनी बेयरेस्टो को इमरान ताहिर ने दूसरी ही गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की तरफ चलता किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन राय ने इस विश्वकप में पहला रन बनाया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर मेजबान इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है।
दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी..
इंग्लैंडः इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर।
दक्षिण अफ्रीकाः फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वैन डर डूसन, एंडिले फेहलुकवे, जेपी डुमिनी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर,
दक्षिण अफ्रीका ने 1992 के विश्वकप में पदार्पण किया और सेमीफाइनल में पहुंचकर हर किसी को चौका दिया। विश्वकप शुरू होते ही अफ्रीकी टीम को प्रबल दावेदार माना जाता है पर टीम सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर पाती है। टीम ने अब तक चार बार (1992, 1999, 2007 और 2015) सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
इसबार भी विश्व विजेता बनने के मकसद से टीम इंग्लैंड पहुंची है।
इंग्लैंड के साथ भी किस्मत अफ्रीकी टीम की तरह ही रही है। इंग्लैड तीन बार फाइनल में पहुंचकर (1979, 1987 और 1992) भी विश्वकप जीतने से रह गई थी। टीम ने दो बार सेमीफाइनल (1975 और 1983) का भी सफर तय किया है। इग्लैंड ने पिछले 22 एकदिवसीय मुकाबले में 17 जीते हैं। खास बात ये कि अपनी जमीन पर खेले पिछले 16 मुकाबले में 15 में जीत दर्ज की है। दोनों टीमें इस प्रकार है…
इंग्लैंडः इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर।
दक्षिण अफ्रीकाः फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वैन डर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, जेपी डुमिनी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी