आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले भारत (ICC World Cup 2019 Indian Team) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश मैच से पहले भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान लेफ्ट अंडरआर्म में गेंद लगने से चोटिल हो गए।इसके बाद उन्होंने टीम के साथ नेट्स में बैटिंग भी नहीं की। हालांकि चोट गंभीर नहीं है, फिर भी एहतियात के तौर पर हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम अपने इस अहम खिलाड़ी को लेकर जोखिम लेना नहीं चाहेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वह ठीक लग रहे हैं और निश्चित रूप से टूर्नामेंट के लीग चरण के दौरान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हार्दिक पांड्या इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। पिछले कुछ महीनों में ऑल-राउंडर ने खुद अपने खेल को शानदार ढंग से विकसित किया है। वह आईपीएल 2019 में 16 मैचों में 402 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 14 विकेट भी लिए थे। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत इंग्लैंड 30 मई से हो रही है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।