ब्रेकिंग:

ICAI CA Final result: icaiexam.icai.org पर करें चेक

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाइनल एग्‍जामिनेशन और कॉमन प्रोफिशियेंसी टेस्‍ट (CPT) के रिजल्‍ट जारी हो गए हैं. रिजल्‍ट को इंस्‍टीट्यूट ऑफ चाट्रर्ड अकांउटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI ने ये एग्‍जाम मई में लिया था जबकि CPT का पेपर जून में लिया गया था.

ऐसे करें चेक

– ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.

– होमपेज पर जाकर  CA या CPT लिंक पर क्लिक करें.

– रजिस्‍ट्रेशन और पिन नंबर डालें.

– आपका रिजल्‍ट दिखने लगेगा. उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इंस्टीट्यूट ने कहा था, ‘आईसीएआई उम्मीदवारों की ऑल इंडिया मेरिट लिस्‍ट जारी करेगा जिन्होंने न्यूनतम 55 फीसदी और इससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. अंतिम परीक्षा के लिए अधिकतम 50वीं रैंक तक जारी होगी.’

इस साल मई में दुनिया भर के 372 केंद्रों पर हुई अंतिम परीक्षा में 1,32,007 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस साल जून में हुए सीपीटी के लिए 93,262 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था.

सीपीटी या प्रवेश परीक्षा साल में दो बार जून व दिसंबर में आयोजित होती है. इसी तरह अंतिम परीक्षा द्विवार्षिक तौर पर मई व नवंबर में होती है.
Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com