
अशाेक यादव, लखनऊ। गरीब मेधावी छात्रों को सरकार की ओर से सिविल सेवा, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं तथ्यपरक मार्गदर्शन के लिए संचालित अभ्युदय योजना के तहत जिले में नियमित रूप से ऑफलाइन और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं।
मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर के निर्देशन में संचालित कक्षाओं में 340 से 360 छात्र-छात्राएं प्रतिदिन ऑफलाइन मार्गदर्शन पा रहे हैं। छात्रों की सहूलियत के लिए 3 अप्रैल तक के लिए कक्षाओं का शेड्यूल भी जारी हो गया है। जल्द ही कक्षाएं फेसबुक पेज पर भी लाइव की जाएंगी।
विकास भवन सभागार में यूपीएससी/यूपीपीएससी के लिए सुबह 7 बजे से 8.30, 8.30 से 10 और 10.30 से 11.30 बजे तक इतिहास, अर्थशास्त्र, भारतीय राज व्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं सामान्य विज्ञान की कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं।
विकास भवन में ही प्रतिदिन एनडीए/सीडीएस की कक्षाएं अपराह्न 4 बजे से 5.30 बजे तक संचालित हो रही हैं। यूपीएससी की कक्षाओं में 396 और सीडीएस-एनडीए की कक्षाओं में 16 छात्र नियमित हैं। इसके अलावा नीट की कक्षाएं डीडीयू के जन्तु विज्ञान संकाय में अपराह्न 4 बजे से 5.30 बजे तक संचालित हो रही हैं जिनमें 15 छात्र-छात्राएं भौतिक रूप से शामिल हो रहे हैं।
ऐसे छात्र जो घर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का माहौल नहीं पा रहे है, उनके लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में संचालित राजकीय पुस्तकालय में एवं विकास भवन के द्वितीय तल पर अध्ययन कक्ष बनाया गया है। इन स्थानों पर प्रतियोगी छात्रों के लिए उपयोगी पुस्तकें और पत्रिकाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। राजकीय पुस्तकालय में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन करने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है।
गोरखपुर मण्डल से यूपीएससी-यूपीपीएससी प्री के लिए 44,609, यूपीएससी-यूपीपीएससी मेन के लिए 5,620 और यूपीएससी-यूपीपीएससी साक्षात्कार के लिए 1,119, एनडीए के लिए 7,086, सीडीएस के लिए 2,644, जेईई के लिए 7,442 और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 10,851 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
कोर्स को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नितिन सिंह कहते हैं कि प्रत्येक कक्षाओं का वीडियो बनाकर यू-ट्यूब और राज्य सरकार के अभ्युदय पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। 24 शिक्षण सत्र के 60 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। इसके अलावा यूट्यूब चैनल पर 75 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। उन्होंने बताया कि सीडीओ इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार जल्द ही कक्षाएं फेसबुक पेज पर भी लाइव की जाएंगी।
जिला सेवायोजना अधिकारी मिथलेश मिश्र इतिहास, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नितिन सिंह भारतीय अर्थ व्यवस्था, विशेष आमंत्रित शिक्षक श्रीकांत मिश्र साइंस एवं टेक्नॉलाजी, रामेश्वरम जनरल साइंस और अभिषेक राज्य व्यवस्था की कक्षाएं लेंगे।