ब्रेकिंग:

Hyundai ने Creta का नया ‘EX’ वेरिएंट नए फीचर्स के साथ किया लांच, जानें कीमत

Hyundai इंडिया ने Creta कॉम्पैक्ट SUV के एक नए वेरिएंट EX वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इसे बेस मॉडल के ऊपर जगह दी गई है. यानी ये एक किफायती मॉडल है, जिसमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों के रोज की जरूरतों में काम आते हैं. पेट्रोल पावर्ड  Hyundai Creta EX की कीमत 10.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, वहीं डीजल पावर्ड वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. दोनों ही इंजनों में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. EX वेरिएंट में पेट्रोल इंजन 1.6-लीटर, नैचुरली एस्पायरेटेड 4-सिलिंडर यूनिट है जो 121Bhp का पावर और 151Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. यहां स्टैंडर्ड तौर पर 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं यही इंजन हायर वेरिएंट्स में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में भी उपलब्ध है. Creta EX ट्रिम में डीजल इंजन 1.4-लीटर यूनिट है जो 89 Bhp का पावर और 220 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वेरिएंट में भी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

हायर डीजल वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. E वेरिएंट की तुलना में Creta EX वेरिएंट में दिए गए खास फीचर्स की बात करें तो इस SUV में डेटाइम रनिंग LED के साथ फ्रंट फॉग लैम्प और रियर सीट में एडजस्टेबल हेड रेस्ट, आर्मरेस्ट और इंटीग्रेटेड कप होल्डर्स दिए गए हैं. दूसरे फीचर्स की बात करें तो Creta EX वेरिएंट में 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, दो स्पीकर्स, एक USB चार्जिंग पॉइंट और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है. इस SUV में ट्विन एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर दिया गया है. पिछले साल क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा गया था, जिसमें कुछ फीचर्स जैसे वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और स्मार्टबैंड इनेबल्ड लॉक और अनलॉक सिस्टम दिया गया है. अगले साल क्रेटा का एक नया मॉडल उतारा जाएगा, जो साइज में बड़ी भी होगी. 2020 में उतारी जाने वाली क्रेटा 7-सीटर होगी और इसकी कीमत भी ज्यादा होने की पूरी उम्मीद है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल ऑप्शन दिया जा सकता है.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com