ब्रेकिंग:

Huawei का दमदार स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, खास फीचर से हो सकता हैं लैस

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी हुवावे आज भारत में अपना नया फोन हुवावे वाई9 2019 को लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन इससे पहले इस फोन को भारत में हुवावे (Huawei) हुवावे वाई9 2019 को 7 जनवरी 2019 को लॉन्च करने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों की वजह से लॉन्च इवेंट को टाल दिया गया था। हुवावे अपने दमदार फोन हुवावे वाई9 2019 को अमेज़न भी लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते है हुवावे वाई9 2019 के बारे में…..
ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने पहले ही हुवावे वाई9 2019 को अपनी वेबसाइट पर पेज बनाकर डेडिकेटेड किया था। इस पेज पर हुवावे वाई9 2019 सेल के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही ग्राहकों को BoAt Rockerz Sports के ब्लूटूथ हेडफोन्स भी मुफ्त में मिलेंगे।
Huawei Y9 2019 की स्पेसिफिकेशन
1. हुवावे हुवावे वाई9 2019 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। वहीं इस फोन में कंपनी 4,000 एमएएच की बैटरी भी दे सकती है और साथ ही कंपनी इस फोन में ऑक्टा कोर किरिन 710 चिपसेट भी देगी।
2. हुवावे हुवावे वाई9 2019 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। अगर इस फोन की कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में डुअल रियर के साथ फ्रंट में कैमरा सेटअप दे सकता है।
3. हुवावे वाई9 2019 के रियर में कंपनी 13 के साथ 2 मेगापिक्सल दे सकती है और दूसरी तरफ कंपनी 16 के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। बता दें कि Huawei ने इससे पहले वाई 9 स्मार्टफोन को अक्टूबर में लॉन्च किया था और यह फोन एंड्रॉयड 8.2 ओरियो पर काम करता है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com