ब्रेकिंग:

Huawei ने लॉन्च किए अपने ये दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपने दो नए फोन Huawei P Smart+ (2019) और Y7 2019 स्मार्टफोन को लॉन्च किया हैं। हुवावे ने अपने दोनों फोन में कई शानदार फीचर्स दिए हैं, जो कि दोनों फोन को दमदार और शानदार बनाते हैं। हुवावे ने अपने दोनों ही फोन में ज्यादा पावर वाली बैटरी दी है और साथ ही पावरफुल प्रोसेसर दिया है। भारत में हुवावे के ये दोनों फोन कब लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। आइए जानते है हुवावे के दोनों फोन की कीमत और फीचर
Huawei P Smart+ (2019) और Y7 2019 की कीमत
हुवावे ने अपने नए फोन हुवावे पी स्मार्ट प्लस 2019 की कीमत 220 यूरो यानि भारतीय रुपए में इसकी कीमत 17,200 रुपए हो सकती है। वहीं, दूसरे फोन वाई7 2019 की कीमत 249 यूरो यानि भारतीय रुपए में इसकी कीमत 20,300 रुपए हो सकती है।Huawei P Smart+ (2019) की स्पेसिफिकेशन
1. हुवावे ने इस फोन में 6.21 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो कि ड्यूड्रॉप नॉच फीचर से लैस है।
2. हुवावे ने इस फोन में किरिन 710 प्रोसेसर दिया है और साथ ही 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
3. कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 24, 2 और 16 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ इस फोन में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Huawei Y7 2019 के फीचर
1. हुवावे ने इस फोन में 6.26 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1520 पिक्सल है।
2. हुवावे वाई7 2019 स्मार्टफोन एंड्रोयड ओरियो 8.1 पर काम करेगा।
3. कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
4. कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
5. कंपनी ने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com