ब्रेकिंग:

Holi 2019: होलिका दहन करते समय इन बातों का रखे खास ख्याल, घर में सुख-समृद्धि आने के साथ गरीबी होगी दूर

HOLI 2019: इस साल पूरे देश में होली का उत्सव 21 मार्च को मनाया जाएगा. रंगों के इस त्योहार से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. माना जाता है कि अगर आप दरिद्रता से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो इस दिन शरीर पर उबटन लगाकर उसके अंश को होलिका में डालें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आने के साथ गरीबी भी दूर होती है. लेकिन होलिका दहन करते समय कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती हैं.
होलिका दहन में इन बातों का ध्यान रखें-
– सही मुहूर्त पर होलिका दहन करें.
– होलिका दहन पूर्णिमा के अंतिम भाग में यानी भद्रा रहित काल में होगा.
– होलिका दहन का मुहूर्त- 20 मार्च बुधवार रात 9:05 से 11:31 के बीच होगा, क्योंकि यह समय भद्रा रहित होगा. इसलिए शाम को होलिका दहन का समय रखा गया है.
– होलिका दहन स्थान पर पहले गंगाजल से शुद्ध करें.
– होलिका डंडा बीच में रखें. चारों तरफ सूखे उपले, सूखी लकड़ी, सूखी घास रखें. तब अग्नि जलाएं और होलिका दहन करें.धन-दौलत और बच्चों को नजर दोष और बुरी आदतों से बचाने के उपाय-
– होलिका दहन में नारियल गोला, सुपारी और सिक्के डालें.
– नारियल बच्चों की बुद्धि को अच्छी करेगा और दिमाग तेज करेगा.
– सुपारी उनके बुरी आदतों और बुरे विचारों पर रोक लगाएगा.
– इस तरह से बच्चों की बुराई होलिका दहन की अग्नि में जलकर भस्म हो जाएगी.
– बच्चे सुखी होकर पढ़ेंगे, लिखेंगे और बहुत धन कमाएंगे.
होलिका दहन स्थल पर पूजा करें-
– होलिका दहन से पहले पूजा करें.
– पूजा में दीपक, धूप, एक माला, गन्ना, चावल, काले तिल, कच्चा सूत, पानी का लोटा, पापड़ चढ़ाएं.
– पूजा में हनुमान जी और शीतला माता को प्रणाम करें.
– होलिका दहन में चावल, आम और नीम की लकड़ी चने की झाड़, पापड़ और गेंहू की बालियां डालें और होलिका दहन की अगली सुबह यानी होली वाले दिन होलिका दहन के स्थान पर एक लोटा ठंडा पानी डालें.

Loading...

Check Also

भगवान बुद्ध के शांति का मार्ग आज भी दुनिया को प्रेरणा दे रहा है : केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com