नए साल (Happy New Year 2019) को आने में कुछ ही धंटे रह गए है, इसके साथ ही पूरी दुनिया इसका बेसब्री से इंतजार कर रही है। वहीं आज न्यू ईयर ईव (New Year Eve 2018) इसके साथ ही दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भी इस खास अवसर पर एक खास डूडल (Google Doodle) बनाया है। आज 2018 का आखरी दिन है और पूरी दुनिया शाम को इस दिन बड़ी ही धूमधाम से मनाती है।
गूगल ने अपने डूडल (Google Doodle) में दो हाथी के बच्चे दिखाए है, जिसमें से एक बच्चा गुब्बारों से खेल रहा है और दूसरा बच्चा पॉपकॉर्न खा रहा है। इसके साथ ही हाथी के बच्चों ने कैप भी पहन रखी है, जो बेहद ही खुबसुरत लग रही है। इस डूडल में (Google Doodle) हाथी के बच्चें न्यू ईयर (Happy New Year 2019) सेलिब्रेट कर रहे है।
इतना ही नहीं गूगल ने अपने डूडल (Google Doodle) में एक घड़ी दिखाई है, जिसमें 11:55 बज रहे है। गूगल ने यह दिखा रहा है कि 2019 (Happy New Year 2019) को आने में सिर्फ 5 मिनट रह गए है।अगर लोगों को देखना है कि पूरी दुनिया में न्यू ईयर (Happy New Year 2019) कैसे मनाया जा रहा है, तो वे इस डूडल पर टैप करके देख सकते है कि पूरी दुनिया में कैसे डूडल मनाया जा रहा है। बता दें कि भारत में भी न्यू ईयर (Happy New Year 2019) को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसके साथ ही 1 जनवरी को कई ऑफिस में छुट्टी भी होती है। वहीं दूसरी तरफ न्यू ईयर (Happy New Year 2019) के दौरान कई लक्ष्य हासिल करने के फैसला भी लेते है।
Happy New Year 2019 : नए साल के स्वागत के लिए Google ने बनाया खास Doodle
Loading...