लखनऊ: आज 5 जून को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है। वह 47 साल के हो गए हैं। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आगे उन्होंने लिखा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश को बदलने का सराहनीय कार्य किया है खासकर कृषि, उद्योग व कानून-व्यवस्था को बेहतर करने में। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। इस मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री योगी को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मैं आशा करता हूँ कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नये मापदंड स्थापित करेगा। आपकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। वहीं, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी को बधाई देने के लिए उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर पार्टी नेताओं व मंत्रियों का जमावड़ा लगा रहा। प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक भी उन्हें बधाई देने उनके आवास पहुंचे। प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ही हवन-पूजन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लंबी आयु की कामना की।
happy B-Day : आज 47 साल के हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, PM मोदी ने दी बधाई
Loading...