ब्रेकिंग:

GST कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मार्च में 1.42 लाख करोड़ रुपये के पार

496976306

नई दिल्ली। बीते वित्त वर्ष के आखिरी माह यानी मार्च में जीएसटी कलेक्शन ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च 2022 में एकत्रित ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,42,095 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीजीएसटी 25,830 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,378 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 74,470 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 39,131 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) 9,417 करोड़ रुपये रहा। 

इसी के साथ मार्च 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन ने जनवरी 2022 के एक महीने में एकत्र सबसे अधिक कलेक्शन 1,40,986 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

ईंट भट्ठा कारोबारी चुन सकेंगे कंपोजीशन योजना: ईंट भट्ठा कारोबारी शुक्रवार से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के बिना छह प्रतिशत जीएसटी देने के लिए एक कंपोजीशन योजना को चुन सकते हैं। जो कारोबारी कंपोजीशन योजना का विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं, उन पर आईटीसी के साथ 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

सरकार ने 31 मार्च को जीएसटी दरों को अधिसूचित किया, जो एक अप्रैल से लागू हैं। अधिसूचना के अनुसार ईंट, टाइल्स, फ्लाई ऐश ईंट और जीवाश्म ईंट के निर्माता कंपोजीशन योजना का विकल्प चुन सकते हैं। अब तक, ईंटों के निर्माण और व्यापार पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगता था, और व्यवसायों को इनपुट पर क्रेडिट का दावा करने की अनुमति थी।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com