गूगल की ईमेल सर्विस Gmail को दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. जीमेल में एक नया और काम का फीचर जुड़ा है. राइट क्लिक मेन्यू को बदला गया है और इसमें कई नए ऑप्शन्स ऐड किए गए हैं. इससे पहले यहां सिर्फ चंद ऑप्शन्स ही मिलते थे, जिसे काफी कम लोग यूज करते थे. इस नए बदलाव के बाद अब जीमेल पर ज्यादा लोग राइट क्लिक फीचर यूज कर पाएंगे. यह नए अपडेट में दिया गया फीचर है. अपडेट मिलने के बाद आप किसी ईमेल पर राइट क्लिक करेंगे तो आपको पहले से ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे. यहां पॉप अप ऑप्शन में रिप्लाई, फॉरवर्ड, लेबल, मूव, म्यूट और स्नूज ईमेल के ऑप्शन्स दिए गए हैं.
ये ऑप्शन्स आम तौर पर ज्यादा यूज किए जाते हैं और अब शायद इसी वजह से इसे राइट क्लिक के ऑप्शन के तौर पर दिया गया है. पुराने राइट क्लिक मेन्यू की बात करें तो इससे पहले यहां मोटे तौर पर सिर्फ तीन ऑप्शन्स मिलते थे. इनमें आर्काइव, मार्क अनरीड और डिलीट ऑप्शन थे. गूगल के मुताबिक यह अपडेट जिसमें नए राइट क्लिक मेन्यू है ये सबसे पहले G Suite यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. 22 फरवरी को ये कस्टमर्स के लिए जारी किया जाएगा. यानी अभी यह फीचर आप तक पहुंचने में थोड़ा वक्त ले सकता है. क्योंकि कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि आम जीमेल यूजर्स को यह कब दिया जाएगा.
आम जीमेल यूजर्स यानी फ्री अकाउंट यूज करने वाले. जीमेल के पेड सर्विस लेने वाले यूजर्स के लिए यह अपडेट पहले दिया जाएगा. एक खास फीचर ओपन इन अ न्यू विंडो का होगा, इसके तहत अलग अलग टैब्स के लिए एक विंडो ओपन कर सकते हैं. पहले भी ऐसा कर सकते थे, लेकिन अब इसे राइट क्लिक मेन्यू में ऐड कर दिया गया है. इसलिए अब ये पहले से आसान होगा. अब आम यूजर्स के लिए इस महीने के आखिर में यह अपडेट मिलने की उम्मीद है.