ब्रेकिंग:

Facebook ने मेसेंजर में जारी किया अनसेंड फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने मेसेंजर में ‘अनसेंड’ फीचर ‘ को जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट से भेजे गए मेसेज को डिलीट कर सकते हैं। फेसबुक ने भेजे गए मेसेज को डिलीट करने के लिए 10 मिनट की समय सीमा तय की है। यानी अगर यूजर ने गलती से किसी को कोई मेसेज भेज दिया है, तो उस मेसेज को अनसेंड करने के लिए यूजर के पास 10 मिनट का समय रहेगा। बता दें कि फेसबुक ने फिलहाल यह फीचर बोलिविया, पोलैंड, कोलम्बिया और लिथुआनिया जैसे देशों में दिया है और उम्मीद है कि जल्द ही यह भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी दे दिया जाएगा।
एेसे करे इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने द्वारा भेजे गए मेसेज पर टैप कर उसे थोड़ी देर के लिए होल्ड करना होगा। इसके बाद सभी के लिए हटाएं (Remove for everyone) का ऑप्शन आएगा। इसे टैप करके यूजर अपने द्वारा भेजे गए मेसेज को डिलीट कर सकेंगे।
अनसेंड फीचर
अनसेंड फीचर के जरिए यूजर चैट के साथ-साथ भेजे गए फोटोज और विडियोज को भी डिलीट कर सकते हैं। फेसबुक अनसेंड किए गए मेसेज की एक कॉपी कुछ समय के लिए अपने पास रखेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस मेसेज को किसी ने हैरसमेंट के लिए रिपोर्ट तो नहीं किया है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com