ब्रेकिंग:

Facebook, Insta और WhatsApp के बाद अब Gmail हुआ डाउन, 68 फीसदी यूजर्स ने की शिकायत

नई दिल्ली। यूजर्स Gmail से कोई मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। साथ ही यूजर्स को Gmail से मैसेज रिसीव भी नहीं हो रहे हैं। गूगल की मुफ्त ई-मेल सर्विस Gmail के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल भारत के कुछ हिस्सों में Gmail सर्विस काम करना बंद कर दिया है।

प्राइवेट से लेकर ऑफिशियल काम Gmail से किया जाते हैं। ऐसे में Gmail डाउन होने का सबसे ज्यादा असर भारत में देखा जा रहा है।Down Detector वेबसाइट के मुताबिक करीब 68 फीसदी यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है कि उन्हें Gmail इस्तेमाल में दिक्कत आ रही है। देशभर के करीब 18 फीसदी लोगों ने सर्वर डाउन होने की शिकायत दर्ज की है।

जबकि 14 फीसदी लोगों ने Gmail लॉग-इन ना होने की शिकायत दर्ज की है। भारत में कई यूजर्स Gmail डाउन होने की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दर्ज करा रहे हैं। अभी तक Gmail के डाउन होने को लेकर गूगल को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही Facebook, Instagram और Whatsapp ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद Reliance Jio का नेटवर्क मध्य प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र जैसे क्षेत्रों में ठप हो गया था।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com