ब्रेकिंग:

EVM हैकिंग विवाद पर बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार- विदेश की धरती से भारत के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए बकवास कर रहे

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैकिंग विवाद परभारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्रीरविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस आयोजन को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित बताया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘सैय्यद सुजा का नाम मैंने कभी नहीं सुना है. लंदन में कार्यक्रम को लेकर कहा गया था कि वह लंदन में ईवीएम को हैक करके दिखाएंगे. यह नाटक मुझे समझ नहीं आया है. वह विदेश की धरती से भारत के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए बकवास कर रहे हैं.’ साथ ही प्रसाद ने कहा, ‘उन्होंने इसके लिए सहारा लिया गोपी नाथ मुंडे की मौत का, वे इसे हत्या बता रहे हैं. जबकि डॉक्टर ने कहा कि वह हत्या नहीं थी. दूसरा बकवास है कि बाकी सब चुनाव गड़बड़ थे. लेकिन एमपी राजस्थान और छत्तीसगढ के चुनाव में ऐसा नहीं हुआ. तीसरी बात उन्होंने कोई सबूत ही नहीं दिया है.

न ही पत्रकारों को सवाल पूछने दिया. मैं पूछना चाहता हूं कि कपिल सिब्बल वहां क्या कर रहे थे. वह वहां किस हैसियत से मौजूद थे. कपिल सिब्बल कांग्रेस की तरफ से मॉनिटरिंग करने गए थे? कांग्रेस हमेशा उनसे ऐसा काम कराती है. चाहे बात राम मंदिर की बात हो या महाभियोग की बात.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि इस पूरे आयोजन से क्या 2014 में देश के जनमत का अपमान नहीं हो रहा है. क्या यह 90 करोड़ मतदाताओं का अपमान नहीं है. कहा गया है कि 2014 में हैकिंग से चुनाव जीतें हैं. ईवीएम आज से नहीं बहुत दिनों से काम कर रहा है. 10 साल यूपीए सत्ता में रही, तब ईवीएम ठीक रही? 2007 में मायावती जीतीं तो ईवीएम ठीक था?

2012 में अखिलेश जी जीते तो ईवीएम ठीक था? ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल जीते तो ईवीएम ठीक था? लेकिन जब बीजेपी जीतती है तो ईवीएम में खराबी है.’ प्रसाद ने साथ ही कहा, ‘एक बात और जानिए कि भारत के लोकतंत्र की चर्चा दुनिया में होती है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को बुलाया जाता है, दुनिया हमसे सीखना चाहती है. लेकिन जो पार्टी देश में 58 साल शासन कर चुकी है, वही चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही है. 2017 में चुनाव आयोग ने खुली चुनौती दी थी कि कोई भी पार्टी आकर यह साबित करे कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. यह सैय्यद सुजा भी उस समय नहीं दिखे.’

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com