ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में होने वाला हर निवेश होगा सुरक्षित, प्रदेश सरकार देगी हर संभव मदद : सीएम

यूके उत्तर प्रदेश में डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ मेडिकल के क्षेत्र में करेगा बड़ा निवेशः एलेक्स चॉक

उत्तर प्रदेश और यूनाइटेड किंगडम के बीच मित्रता के नए अध्याय का आरम्भः नन्दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तीसरे दिन रविवार को दधीची हाल में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूनाइटेड किंगडम पार्टनर कंट्री-डिफेंस सेशन का आयोजन हुआ। जिसमें मिनिस्टर फॉर डिफेन्स प्रिक्योरमेन्ट ब्रिटिश गवर्नमेन्ट अलेक्स चॉक जी ने यूपी में निवेश के लिए प्रस्ताव दिए और एमओयू साइन किए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक निवेशक को यूपी में सुरक्षित निवेष की गारंटी देते हैं। सीएम योगी ने कहा कि यूके ने पार्टनर कंट्री के रूप में जीआईएस में जो अपना योगदान दिया है उससे न केवल डिफेंस एयरोस्पेस की फील्ड में बल्कि फूड प्रोसेसिंग के फील्ड में इसे बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार से उन्हे पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
सीएम ने यूके डेलिगेशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाला हर निवेश न केवल सुरक्षित होगा बल्कि निवेशक के लिए भी फलदाई बनाने में राज्य सरकार अपनी पॉलिसी के तहत भरपूर मदद करेगी। इस दौरान सेशन में यूके की 6 कंपनियों से निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

यूके डिफेंस सेक्टर में अपनी साझेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध
यूके मिनिस्टर एलेक्स चॉक ने कहा कि हम प्रदेश में विशेष तौर पर डिफेंस सेक्टर में अपनी साझेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उत्तर प्रदेश भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में मेक इन इंडिया मुहिम के तहत वृहद स्तर पर अपनी भूमिका निभा रहा है और इस भूमिका में हमारा योगदान निवेश के साथ ही स्ट्रैटेजिकल व टैक्टिकल वेपनरी के निर्माण समेत कई क्षेत्रों में होगा। इससे उत्तर प्रदेश भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा। साथ ही वैश्विक परिदृश्य में एक्सपोर्ट के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश धाक जमाने में सक्षम होगा। सक्षम उत्तर प्रदेश न केवल भारत एशिया पैसिफिक रीजन बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है और इसी कारण से दुनिया आशा और उम्मीद के साथ उत्तर प्रदेश के सुनहरे भविष्य की परिकल्पना को साकार होते देखने का साक्षी बनने के लिए तत्पर है।

डिफेंस एंड एयरोस्पेस हमारी प्राथमिकताओं में
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यूके गवर्नमेंट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीआईएस-23 को सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाने में यूके की पार्टनर कंट्री के रूप में सहभागिता और योगदान हमारे लिए अनुकरणीय है। प्रदेश को विकास की नई उड़ान देने के लिए जिन 25 सेक्टर्स पर फोकस किया गया है उनमें डिफेंस एंव एयरोस्पेस पहली प्राथमिकता पर है, जिसे तेजी के साथ विकास के पथ पर हम भारत सरकार के साथ मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने भी अपनी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को लेकर एक नीति जारी की है, जिसके अंतर्गत हम उन संभावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, जिससे प्रदेश इस सेक्टर में हब के रूप में विकसित होकर उभरे। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार इस नीति के तहत हर एक निवेशक को प्रदेश के अंदर सुरक्षित निवेश की गारंटी देने के साथ प्रदेशवासियों के लिए फलदाई बनाने और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुझे विश्वास है कि यूके ने पार्टनर कंट्री के रूप में जीआईएस-23 में जो अपना योगदान दिया है उससे न केवल डिफेंस एयरोस्पेस की फील्ड में बल्कि फूड प्रोसेसिंग के फील्ड में इसे बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार से उन्हे पूरा सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा। सीएम योगी ने यूके डेलिगेशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाला हर निवेश न केवल सुरक्षित होगा बल्कि निवेशक के लिए भी फलदाई बनाने में राज्य सरकार अपनी पॉलिसी के तहत भरपूर मदद करेगी।

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 विश्व बन्धुत्व की भावना और वैश्विक दृष्टिकोण का दर्पण है। मंत्री नन्दी ने कहा कि भारत और यूनाइटेड किंगडम लम्बे समय से बेहतरीन मित्र और अभिन्न सहयोगी की तरह काम कर रहे हैं। दोनों ही देशों के बीच डिप्लोमैटिक, इकोनॉमिक, कल्चरल और डिफेन्स रिलेशन बेहद मजबूत और समृद्ध रहे हैं। जीआईएस ट्वेन्टी ट्वेन्टी थ्री में पार्टनर कंट्री के रूप में यूनाइटेड किंगडम की भागीदारी ने इस साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाया है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश अपने भरोसेमन्द सहयोगी पार्टनर का दोनों बाहें फैला कर स्वागत कर रहा है।
आज उत्तर प्रदेश और यूनाइटेड किंगडम के बीच मित्रता के नए अध्याय का आरम्भ हो रहा है। यह पार्टनरशिप बेहद सफल और दूरगामी सिद्ध होगी। रक्षा क्षेत्र में आधुनिक तकनीकि, रिसर्च और सूचना के आदान प्रदान से दोनों ही देशों के रक्षातन्त्र को एक नई मजबूती मिलेगी। यूके की विशेषज्ञ कम्पनियों द्वारा निवेश से डिफेन्स सेक्टर का भविष्य समृद्ध होगा।
मंत्री नन्दी ने कहा कि जीआईएस 2023 में डिफेन्स कॉरिडोर के लिए लगभग 23 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। प्रदेश की नई औद्योगिक नीति ने डिफेन्स सेक्टर में स्टार्टअप और एमएसएमई को बढ़ावा दिया है। जिससे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि हम डिफेन्स सेक्टर में निवेश करने वाले प्रत्येक इन्वेस्टर्स के हितों की सुरक्षा एवं प्रत्येक कदम पर उनके सहयोग का विश्वास दिलाते हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश में भरोसा व्यक्त करने के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

Loading...

Check Also

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता हुआ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com