ब्रेकिंग:

Eng vs WI 3RD Test: इंग्‍लैंड ने वेस्‍टइंडीज की पहली पारी को 154 रन पर समेटा और 123 रन की बढ़त हासिल की

ग्रोस आइलेट: तेज गेंदबाज मार्क वुड के पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी (3rd Test) क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन ‘पलटवार’ किया है. वुड के इस प्रदर्शन की बदौलत इंग्‍लैंड की टीम ने मेजबान वेस्‍टइंडीज की पहली पारी को 154 रन पर समेट दिया और पहली पारी के आधार पर 123 रन की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय इंग्‍लैंड की दूसरी पारी का स्‍कोर बिना विकेट खोए 19 रन था. रोरी बर्न्‍स 10 और कीटन जेनिंग्‍स 9 रन बनाकर क्रीज पर थे. इंग्‍लैंड की कुल बढ़त अब 142 रन तक पहुंच गई है. तीन टेस्‍ट की सीरीज में इंग्‍लैंड इस समय 2-0 से आगे है. सीरीज में पहला मैच खेल रहे वुड ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए.

इंग्लैंड के पहली पारी के 277 रन के जवाब में कैरेबियाई टीम 154 रन पर आउट हो गई जबकि एक समय उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 57 रन था. पूरे दिन के खेल में 16 विकेट गिरे. पहले दो मैच हार चुकी इंग्लैंड टीम इस मैच में जीत दर्ज करके प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से खेल रही है. वुड ने शाइ होप और रोस्टन चेस को अपने पहले दो ओवर में लगातार दो गेंदों पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने शिमरोन हेतमायर को पहली स्लिप में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के हाथों लपकवाया. उनका चौथा शिकार शेन डोरिच बने जबकि शेनोन गैब्रियल के रूप में उन्होंने पांचवां विकेट लिया. वेस्‍टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल ने सर्वाधिक 41 और शेन डाउरिच ने 38 रन की पारी खेली. इंग्‍लैंड के लिए वुड के अच्‍छे सहयोगी की भूमिका निभाते हुए स्पिन गेंदबाज मोईन अली ने 15 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिए.

संक्षिप्‍त स्‍कोर: इंग्‍लैंड पहली पारी: 277 रन और दूसरी पारी: बिना विकेट खोए 19 रन, वेस्‍टइंडीज पहली पारी: 154 रन (जॉन कैंपबेल 41, शेन डाउरिच 38 रन,  मार्क वुड 5 विकेट)

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com