ब्रेकिंग:

ENG vs AUS, 1st Test: स्टीव स्मिथ ने टेस्ट के पहले दिन मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलिया को 144 रन की पारी से उबारा

स्टीव स्मिथ के बारे में जितना कहा जाए, उतना कम. इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई एशेज सीरीज के पहले टेस्ट (ENG vs AUS, 1st Test, The Ashes 2019) पहले ही दिन ही वह कारनामा कर डाला, जिस मामले में टेस्ट क्रिकेट के करीब 142 साल के इतिहास में स्टीव स्मिथ से आगे सिर्फ महानतम सर डॉन ब्रेडमैन ही हैं. स्टीव स्मिथ ने बर्मिंघम में पहले टेस्ट के पहले दिन मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलिया को न केवल अपनी 144 रन की पारी से उबारा, बल्कि गेंदबाजों को एक लड़ने लायक ऑस्ट्रेलिया को 284 का मजबूत स्कोर भी दिला दिया. वास्तव में एक समय ऑस्ट्रेलिया ने अपने आठ विकेट सिर्फ 122 रन गंवा दिए थे. और बातें इस तरह की हो रही थीं कि अगर ऑस्ट्रेलिया दो सौ के आंकड़े को भी छू लेती है, तो यह बहुत बड़ी बात होगी, लेकिन स्टीव स्मिथ के इरादे कुछ और ही थे.

और उन्होंने डिफेंस और अटैक के मिश्रण का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल बाग-बाग कर दिया है. वास्तव में यह स्टीव स्मिथ की टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी रही. इससे पहले स्टीव स्मिथ ने करीब डेढ़ साल पहले केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेला था. और फिर वह बॉल टैंपरिंग कांड में प्रतिबंधित होने के बाद अब यह टेस्ट खेल रहे हैं. लेकिन इसमें उन्होंने कर दिखाया बड़ा कारनामा. आपको बता दें कि यह स्टीव स्मिथ के करियर का 24वां शतक रहा. और जब बात टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 24 शतक लगाने की आती है, तो इस सूची में सर डॉन ब्रेडमैन सबसे ऊपर कायम हैं, तो अब उनके बाद यह कारनामा कर दिखाया है स्टीव स्मिथ ने.

चलिए जान लीजिए कि सबसे तेज 24 शतक बनाने का कारनामा किन बल्लेबाजों ने कितनी पारियों में किया है. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को इससे थोड़ी निराशा हो सकती है कि विराट कोहली यह कारनामा करने से सिर्फ पांच या छह पारियों से ही चूक गए. अगर विराट कोहली थोड़ा सा तेज और होते, तो इस रिकॉर्ड पर भी ब्रेडमैन के बाद कोहली का नाम लिखा होता. बहरहाल, स्टीव स्मिथ ने इस पारी से यह तो साबित कर ही दिया है कि अगर उन्हें मॉडर्न क्रिकेट का ब्रेडमैन कहा जाता है, तो यह टाइटल उन्हें पूरी तरह सुहाता है. उम्मीद है कि एशेज ही नहीं, बाकी मुकाबलों में भी स्टीव स्मिथ का बल्ला कुछ ऐसे ही गरजेगा.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com