नई दिल्ली: अभी लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने बाकी है. चुनाव आयोग के कर्मचारी मतगणना स्थलों पर पहुंच चुके हैं और मतगणना की तैयारी में लगे हैं, लेकिन इससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मनाने की तैयारी में लगे हुए हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एग्जिट पोल के आंकडों को वास्तविक मानते हुए जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए उन्होंने बादाम पिस्ता कमल बर्फी और लड्डू केक मिष्ठान बनाने के लिए ऑर्डर दिए हैं. चुनाव बाद हुए सभी एग्जिट पोल में भाजपा (BJP) को सबसे बड़ी के तौर पर दिखाया गया है. पार्टी और उसके सहयोगी दलो को 300 से ज्यादा सीटें मिलते दिखाई गई हैं. इसके साथ ही दिल्ली में भी पार्टी के शानदार प्रदर्शन का अनुमान लगाया गया हैं.
इससे उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता जश्न की तैयारी में लग गए हैं. ये सभी तैयारियां दिल्ली में हो रही हैं. इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने यहां एक खास तरह का लड्डू बनवाया है. इस लड्डू को लड्डू केक कहा जा रहा है और यह 7 किलो का है. इसके अलावा भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी पार्टी की जीत के जश्न की तैयारी अपने तरीके से कर रहे है. उन्होंने 50 किलो की बादाम-पिस्ता कमल बर्फी बनवाई है. इसकी कीमत 2000 रुपये प्रति किलो है. पिस्ता कमल बर्फी के बारे में प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि इस बर्फी को खारी बाबली के मशहूर मिष्ठान भंडार से बनवाया जा रहा है. इसके अलावा पार्टी ने अपने कार्यालय में एक बड़ी एलईडी टीवी लगाई है. इस पर पार्टी कार्यकर्ता चुनाव के परिणामों को लाइव देख सकेंगे.