मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 800 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 200 अंक बढ़कर रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. लोकसभा चुनावों की मतगणना शुरू होने के साथ ही शेयर बाजार के सूचकांक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए. बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 40,000 अंक का आंकड़ा पार कर रिकार्ड ऊंचाई को छुआ, पिछले दिन के मुकाबले 900 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 12,000 अंक के पार हुआ. मतगणना के शुरुआती दौर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बढ़त मिलने से बाजार में लिवाली का जोर रहा. शेयर बाजार में आई तेजी के साथ ही डालर- रुपया विनिमय दर में भी डालर के मुकाबले रुपया 26 पैसे मजबूत होकर 69.40 रुपये प्रति डालर पर बोला गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती दौर में दो प्रतिशत से अधिक बढ़कर 39,901.59 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी दो प्रतिशत से अधिक बढ़कर 11,968.95 अंक पर पहुंच गया. पिछले दिन के सत्र में सेंसेक्स 140.41 अंक बढ़कर 39,110.21 अंक पर बंद हुआ था जबकि एनएसई का निफ्टी 28.80 अंक बढ़कर 11,737.90 अंक पर बंद हुआ था. आज कारोबार के शुरुआती दौर में बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो, पावर ग्रिड, यस बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयर मूल्यों में सात प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई. हालांकि, वेदांता, ओएनजीसी, बजाज आटो और सन फार्मा के शेयरों में करीब दो प्रतिशत तक की गिरावट रही.