हरियाणा: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर देश का माहौल गर्म है. हरियाणा की सभी 10 सीटों के लिए छठे चरण यानी कि 12 मई को वोट डाले गए और अब यहां की जनता को चुनाव परिणाम का इंतजार है. दूसरे राज्यों समेत हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों के परिणाम 23 मई को जारी किए जाएंगे. वैसे तो हरियाणा उत्तर भारत का एक राज्य है, इसकी सीमायें उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से जुड़ी हुई हैं. हरियाणा दिल्ली-एनसीआर से तीन ओर से सटा हुआ था. हरियाणा का दक्षिणी क्षेत्र नियोजित विकास के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल है. हरियाणा पहले पंजाब का हिस्सा था,
जिसे 1966 में इसे पंजाब से अलग कर दिया गया. एक नवंबर 1966 हरियाणा को भारत के 17वें राज्य के रूप में पहचान मिली. लेकिन पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ ही है. हिन्दू मतों के अनुसार, महाभारत का युद्ध कुरुक्षेत्र में हुआ था. वर्तमान समय में खाद्यान और दुग्ध उत्पादन में हरियाणा देश में प्रमुख राज्य है. यही नहीं हरियाणा को भारत के अमीर राज्यों में से एक माना जाता है और प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पं. भगवत दयाल शर्मा रहे, जो 1 नवंबर 1966 से 23 मार्च 1967 के बीच मुख्यमंत्री रहे.
अब तक राज्य में 11 मुख्यमंत्री रहे और दो बार राष्ट्रपति शासन लगा. हरियाणा में इस समय बीजेपी सत्ता में है. 26 अक्टूबर 2014 को हरियाणा में बीजेपी की पहली बार सरकार बनी. वर्तमान में मनोहर लाल खट्टर राज्य के मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 47 पर बाजी मारी थी, जबकि इनेलो ने 19, कांग्रेस ने 15 और निर्दलीय एवं अन्य ने 9 सीटें जीती थीं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 10 में से 7 सीटों पर जीत मिली थी. राज्य में कुल 10 संसदीय सीटें हैं, जिनमें से कांग्रेस केवल एक सीट जीतने में सफल रही, जबकि आईएनएलडी ने बाकी की दो सीटों पर कब्जा किया था.
लोकसभा सीटें- अंबाला, करनाल, सोनीपत, रोहतक, सिरसा, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुरुग्राम, भिवानी-महेंद्रगढ़, हिसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र.