देश की टॉप मोस्ट यूनिवर्सिटी में शुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) Delhi University साल 1922 में स्थापित हुई थी. हर साल लाखों स्टूडेंट यहां दाखिले के लिए आवेदन करते हैं. सत्र 2019-20 के एडमिशन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है. जून के पहले वीक से ही डीयू में दाखिले की दौड़ शुरू हो जाएगी. डीयू में दाखिला कैसे लें, यहां पढ़ें. डीयू में Under Graduate (UG) Courses स्नातक स्तर के दाखिले 12वीं की कट ऑफ के अनुसार होते हैं. सिर्फ कुछ कोर्स में लिखित परीक्षा होती है. डीयू में आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. DU में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो आप खुद ही अपने 12वीं के अंकों के आधार पर तय कर सकते हैं कि आपको किस कॉलेज में दाखिला मिल सकता है.
Delhi University को यहां जानें
स्थापना वर्ष: सन् 1922
स्थान: दिल्ली
कैंपस: नॉर्थ और साउथ
कुल कॉलेज: 77
कुल पाठ्यक्रम: 240
यूजी कोर्सेज: 87
पीजी कोर्सेज: 153
वेबसाइट का पता: http://www.du.ac.in
यह है दिल्ली विश्वविद्यालय का इतिहास
University of Delhi भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है. THES-QS की विश्व के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के अनुसार यह भारत की नंबर वन गैर आईआईटी यूनिवर्सिटी है. DU जब शुरू हुआ तो विश्वविद्यालय में केवल सेंट स्टीफेंस कॉलेज, हिन्दू और रामजस कॉलेज मिलाकर तीन कॉलेज थे. आज कॉलेज और डीयू से एफिलिएटेड संस्थानों की संख्या 90 तक पहुंच चुकी है. इस संस्थान में पहली खेप में 750 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया था. आज स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन के मामले में यह दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में शुमार है. बीते साल 2018 की बात करें तो यहां 55 हजार सीटों के लिए 3,00,000 से ज्यादा आवेदन आए थे. डीयू के पहले उप कुलपति हरि सिंह गौड़ थे. पहले सत्र में देश के जाने-माने विद्वान जैसे डॉ॰ डी.एस. कोठारी, टी.आर. शेषाद्रि, पी. महेश्वरी और एम.एल. भाटिया जैसे लोग इस विश्वविद्यालय से जुड़े थे.
डीयू के नॉर्थ कैंपस के बारे में
DU के नॉर्थ कैंपस में 70 से ज्यादा कॉलेज स्थित हैं. डीयू कैंपस के विभिन्न विभागों के अलावा नॉर्थ कैंपस में प्रशासनिक भवन (Administration), कॉन्फ्रेंस हॉल, परीक्षा विभाग, DSW (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) आदि कार्यालय स्थित है.
कैसे पहुंचेगे:
अगर आप बस से जा रहे हैं तो कश्मीरी गेट से यहां के लिए सीधे बसें उपलब्ध हैं. इसके अलावा मेट्रो से यहां पहुंचने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यलो लाइन से सीधे दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पहुंच सकेंगे. दिल्ली मेट्रो विश्वविद्यालय के लिए अलग से भी मेट्रो चलाता है. यहां से छात्रा मार्ग से सीधे DU तक पहुंच सकते हैं.
डीयू के साउथ कैंपस के बारे में
धौलाकुंआ के पास डीयू के साउथ कैंपस के ज्यादातर कॉलेज मौजूद हैं. साउथ कैंपस कॉलेजों को ऑफ कैंपस भी कहा जाता है. इस कैंपस में वेंकटेश्वरा कॉलेज, मोतीलाल नेहरू कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज, जीसस एंड मेरी कॉलेज, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, अरबिंदो, महाराजा अग्रसेन आदि सहित 11 के करीब कॉलेज हैं.
DU Admission: 12वीं के नंबरों से जानें कि डीयू में कहां मिलेगा दाखिला
अगर आप डीयू में दाखिला लेने का मन बना रहे हैं तो आप अपने 12वीं के नंबर देखकर यह तय कर सकते हैं कि आप डीयू के किस कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए कुछ स्टेप में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे जानें कि आप DU के टॉप 10 कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं कि नहीं.
स्टेप 1: सबसे पहले आप यह तय करें कि UG Course में आपको किस विषय में दाखिला लेना है.
स्टेप 2: इसके लिए वही विषय चुनें जिसमें आपके नंबर सबसे अधिक आए हों, ध्यान रहे ये मुख्य विषय होंगे
स्टेप 3: अब आप इंटरनेट पर ही डीयू के वो कॉलेज देखें जो चुने गए सब्जेक्ट के लिए अच्छी पहचान रखते हों
स्टेप 4: इन कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर उनकी बीते साल की कट ऑफ देखें यहां से आपको अंदाजा होगा
स्टेप 5: बीते साल की कट ऑफ के आधार पर अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें दाखिला मिल सकता है कि नहीं
स्टेप 6: यदि आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको मेन कट ऑफ से छूट मिल सकती है, इसका भी ध्यान रखें
DU Admission 2019: जानिए किस दिन से स्टूडेंट दाखिले के लिए कर सकते है आवेदन
Loading...