
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने वाराणसी मंडल पर 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी,2025 को पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम,लहरतारा में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया । इस समारोह में उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, रेलवे स्काउट एवं गाइड के सदस्यों तथा पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाई स्कूल विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली । इसके साथ ही परेड द्वारा राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गयी । इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सक्सेना,अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति) कौशलेश सिंह समेत सभी शाखाधिकारी एवं भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान है। यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है, अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत मां को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन उसे स्वतंत्रता का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। आज का दिन हम सभी के लिए बेहद खास है क्योंकि संविधान को लागू हुए आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। आज सबसे पहले मैं देश के उन सभी महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करता हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया ताकि हम एक आजाद, संप्रभु व लोकतांत्रिक राष्ट्र में रह सकें। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद जरूर हुआ था लेकिन हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। 26 जनवरी 1950 ही वह दिन था जब भारत पूर्ण गणतंत्र बना। साथियों यह संविधान ही है जो भारत के नागरिकों के एक सूत्र में बांधे रखता है इसलिए यह दिन हमारे लिए बेहद खास है। संविधान वह दस्तावेज है जो बताता है कि भारत सरकार कैसे काम करती है और इस देश के नागरिकों के क्या अधिकार एवं कर्तव्य हैं।

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी,2025 तक आयोजित महाकुम्भ मेले में रेलवे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । महाकुम्भ को सफल बनाने के लिये महाकुम्भ के आयोजन के पूर्व ही योजनाबद्ध तरीके से मेला क्षेत्र के आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की परियोजनाओ को पूर्ण कर लिया गया है । इसी क्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा 13 दिसंबर,2025 को गंगा नदी पर नवनिर्मित रेल पुल समेत प्रयागराज-झूंसी दोहरीकरण, झूंसी यार्ड में डबल लेन रोड अंडर ब्रिज, झूंसी-रामनाथपुर के मध्य डबल लेन रेलवे ओवर ब्रिज,प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन का लोकार्पण किया गया । इसके साथ ही महाकुम्भ को सफल बनाने के लिये अन्य कार्यों को भी पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया गया है । वाराणसी मंडल द्वारा मेला यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों में यात्री आश्रय,अतिरिक्त टिकट काउंटर, फूड स्टॉल, टी-स्टॉल, शौचालय, वाटर टैप, एनाउंसमेंट, सी.सी.टी.वी. नियंत्रण कक्ष, रेलवे सुरक्षा बल की प्लाटून, यात्री सहायता बूथ, मेडिकल सहायता बूथ और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने सहित 24X7 सेवा प्रदान करने हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है ।

महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रांति के अवसर पर मण्डल द्वारा 120 मेला स्पेशल गाड़ियाँ चलाई गईं थीं, जबकि मौनी आमवस्या के अवसर पर भी 237 मेला विशेष गाड़ियों के चलाये जाने की योजना है । मेला यात्रियों को पानी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर अतिरिक्त नये ट्यूबवेल के साथ पंप सहित वाटर हाइड्रेंट की व्यवस्था किया गया है । कुंभ मेला-2025 के यात्रियों की सुविधा हेतु 12 यात्री आश्रयों में फ़ूड/टी स्टालों, टिकट काउंटरों एवं शौचालयों की पाइपलाइन आदि के साथ अस्थायी यात्री शेड का प्रावधान भी किया गया है । मेला यात्रियों को गाड़ियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने हेतु प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर 07 अदद पांच लाइन इनडोर/आउटडोर वीडियो डिस्प्ले बोर्ड,05 अदद At a Glance Display बोर्ड,09 अदद सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, 24 अदद 55″ एल.ई.डी. डिस्प्ले बोर्ड, दो अदद वीडियो वाल एवं 81 अदद स्पीकर लगाये गये हैं । महाकुम्भ मेला-2025 के आयोजन के उपलक्ष्य में झूंसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर हाईमास्ट लाइटों के साथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया गया I महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों एवं स्टेशन परिसर में 24 घंटे की निगरानी हेतु 209 अदद फिक्स बॉक्स सी सी टी वी कैमरा , रिमोट द्वारा नियंत्रित 29 अदद (PTZ) कैमरा लगाये तथा 32 अदद (FRS) कैमरे फेस रिकग्निशन सिस्टम के साथ लगाए गए हैं, जो संदिग्ध व्यक्तियों को पहचान कर सुरक्षा एजेंसियों को एलर्ट कर रहे हैं ।
इसके साथ ही विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में अग्रसर वाराणसी मंडल ने वर्ष-2024 में अपनी परिवर्तनकारी यात्रा जारी रखी फलस्वरूप, जिससे आधुनिकीकरण एवं प्रगति की ओर कदम तेजी से बढ़ रहे हैं। यात्री एवं माल यातायात को विश्वस्तरीय बनाने एवं उन्नत तकनीकी के उपयोग पर जोर देने के साथ ही मंडल ने देश के विकास में अपनी अहम भूमिका को रेखांकित किया है। मंडल व्यापक रूप में इन्फ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन एवं क्षमता वृद्धि के माध्यम से आर्थिक विकास को आगे बढ़ा रहा है ।
इसी क्रम में मंडल के बेल्थरा रोड-किडिहरापुर(14.17किमी), खोरासन रोड-शाहगंज(19.48किमी), लाइन के रेल पुल निर्माण सहित झूंसी-प्रयागराज (7.68 किमी) खण्डों का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया गया है । मांझी-बकुल्हाँ(07किमी), मऊ-खुरहट(12.53किमी), फरिहा-खोरासन रोड(20.5 किमी), पिवकोल-बेल्थरा रोड (25.91 किमी) एवं मऊ-सादात(40किमी) विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है । मंडल के सभी रेल खंडों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है, फलस्वरूप कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आयी है। मंडल के पिपराइच, गाजीपुर घाट, खुरहट, आजमगढ़, खोरासन रोड, सरायमीर, दीदारगंज, घुघली, प्रयागराज रामबाग, झूंसी एवं महेन्द्रनाथ हाल्ट स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पुल का प्रावधान किया गया है तथा प्रयागराज रामबाग, झूंसी, महेन्द्रनाथ हाल्ट, खुरहट, गाजीपुर घाट, प्रयागराज रामबाग, शाहबाजकुली एवं बेल्थरा रोड स्टेशनों के प्लेटफार्मो का विस्तार एवं उच्चीकरण कार्य पूरा किया गया ।
आय के क्षेत्र में भी वाराणसी मंडल ने उल्लेखनीय प्रगति की है, वर्तमान वित्त वर्ष में माह दिसम्बर,2024 तक 4.21 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 20.87% अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष में यात्री यातायात से रू० 917.86 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.44% अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष में माह दिसम्बर तक माल यातायात से रू० 54.82 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष के सापेक्ष 76% अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष में माह दिसम्बर तक बिना टिकट /अनियमित एवं बिना बुक किये सामान के मामले में पकड़े गये यात्रियों से कुल रू० 17.64 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्त हुआ है । वर्तमान वित्त वर्ष में माह दिसम्बर तक सकल राजस्व (ग्रास रेवेन्यू) के रूप में रू० 1041.15 करोड़ की प्राप्ति हुई, जिसमें से रू० 968.50 करोड़ कोचिंग आय तथा रू०17.83 करोड़ सण्ड्री आय से प्राप्त हुई है ।
इसी प्रकार यात्री सुविधा हेतु विकास कार्यों में यात्री सुविधा हेतु वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर 02 अदद, बनारस रेलवे स्टेशन पर 03 अदद, बलिया रेलवे स्टेशन पर 02 अदद, सुरेमनपुर स्टेशन पर 01 अदद एवं प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर 01 अदद लिफ्ट के स्थापना का कार्य पूर्ण किया गया। 10 स्टेशनों पर क्यू.आर.कोड डिवाइस से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा के साथ पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम उपलब्ध कराया गया है । यात्रियों की सुविधा हेतु 26 सितम्बर से गाड़ी सं-20175/20176 बनारस-आगरा कैन्ट-बनारस नई वन्दे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन किया जा रहा है तथा 24 जून से गाड़ी सं. 55121/55122 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी का नये मेमू रेक से पुनः संचलन आरम्भ किया गया । वर्ष 2024-25 में यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 05297/98 पाटलिपुत्र-छपरा मेमू एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार बलिया तक तथा गाड़ी सं. 15113/15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार छपरा तक किया गया है । झूंसी स्टेशन पर पहले से उपलब्ध दो पैदल उपरिगामी पुल के अतिरिक्त द्वितीय प्रवेश द्वार को जोड़ते हुए नए पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण किया गया है। मण्डल के प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर चार प्लेटफ़ार्मों एवं झूंसी स्टेशन पर दो प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम का प्रावधान किया गया है जिससे यात्रियों को अपने आरक्षित कोच की स्थिति की जानकारी एक LED आधारित डिस्प्ले के माध्यम से सम्भव हो सकी है ।
वर्ष 2024-25 में पूर्वोत्तर रेलवे ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। ये उपलब्धियों पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है जिसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सामूहिक प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा और भारतीय रेल को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। एक बार पुनः मैं आप सभी को तथा आपके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। आज वसंत पंचमी भी है, इस अवसर पर आप सभी को बसंत पंचमी की भी हार्दिक शुभकामनाएं । इस अवसर पर मंडल कला समिति एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के स्काउट एण्ड गाइड्स द्वारा देश भक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोरम प्रस्तुति दी गयी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल प्रत्येक टुकड़ी यथा रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट गाइड जिला संघ तथा मंडल कला समिति को मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की । कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने किया ।