ब्रेकिंग:

Dhanteras 2018: खरीदारी करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी

लखनऊ : धनतेरस (Dhanteras 2018) के दिन महालक्ष्मी के सचिव कुबेर का पूजन होता है. इनके पूजन से अपार धन की प्राप्ति का वरदान मिलता है. इनके पूजन के लिए धनतेरस के दिन कई उपाय किए जाते हैं. इसके अलावा धनतेरस पर दिन के समय या संध्याकाल में अगर खरीदारी की जाए तो तमाम मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.धनतेरस के दिन किस तरह की खरीदारी करनी चाहिए?
– धनतेरस के दिन जो भी चीज़ें खरीदी जाती हैं, उनसे साल भर धन का आगमन होता रहता है.
– आम तौर पर इस दिन धातु और बर्तन खरीदने की परंपरा है.
– अगर धातुओं का क्रय करना है तो सोना, पीतल, चांदी और स्टील खरीदना शुभ होगा.
– लोहा खरीदने से बचना चाहिए.
– गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां और अन्य पूजन सामग्री भी इसी दिन क्रय करना चाहिए.
– इस दिन थोड़ा ही सही लेकिन दान जरूर करें.
धनतेरस के दिन किस मनोकामना की पूर्ति के लिए क्या खरीदें?
– आर्थिक लाभ के लिए – पानी का बर्तन.
– कारोबार में विस्तार और उन्नति के लिए – धातु का दीपक.
– संतान सम्बन्धी समस्या के लिए – थाली या कटोरी.
– स्वास्थ्य और आयु के लिए – धातु की घंटी.
– घर में सुख शांति और प्रेम के लिए – खाना पकाने का बर्तन.
धनतेरस पर घर में खूब धन आए इसके लिए क्या करें?
– धनतेरस के दिन छोटी ही सही चांदी की वस्तु जरूर खरीदें.
– इसे लाकर घर में पूजा स्थान पर रख दें.
– दीपावली के दिन इस वस्तु को मां लक्ष्मी को अर्पित करें.
– दीपावली के अगले दिन इसको चावल के ढेर में डाल दें.
– इसे वहीं पर वर्षभर रहने दें.
– धन की बिलकुल भी समस्या नहीं होगी.
क्या है धनतेरस के दिन की सावधानियां और क्या है बर्तन आभूषण खरीदने के नियम?
– इस दिन सबसे पहले पूरे घर की साफ़ सफाई जरूर कर लें.
– घर को फूल तथा वन्दनवार से सजाएं.
– दोपहर या सायं काल के समय बर्तन या आभूषण खरीदें.
– ध्यान रखें इसका प्रयोग लक्ष्मी पूजन के बाद ही कर सकते हैं उसके पहले नहीं.
– संध्याकाल के समय दीपदान करें.

Loading...

Check Also

आचार्य मनीष भाई द्वारा श्रीमद भागवत कथा और हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का गरिमा पूर्ण समापन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : चित्रकूट में चल रही आचार्य मनीष भाई वृंदावन की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com