ब्रेकिंग:

CWC-2019: 5 जून को भारत के खिलाफ उतरेगी South African टीम, मैच से पहले ही दबाव में अफ्रीका

वर्ल्ड कप में अपने दोनों शुरुआती मैच गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 जून को भारत के खिलाफ उतरेगी. इस अहम मैच से पहले वह अपनी तैयारी परखने की पुरजोर कोशिश में है. चोट से परेशान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला और डेल स्टेन को कड़ी धूप में नेट पर पसीना बहाने के लिए उतरना पड़ा. वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने दोनों मैच गंवा चुका है. चोटिल होने के कारण स्टेन इन दोनों मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे, तो वही अमला बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सके थे. बांग्लादेश से मिली हार के 24 घंटे से भी कम समय में 35 साल के स्टेन और 36 वर्षीय अमला टीम के स्पोर्ट स्टाफ के साथ साउथेम्प्टन में कड़ी धूप में मैदान पर 75 मिनट बिताया. लंदन से दो घंटे की यात्रा कर यहां पहुंचने के बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी होटल से मैदान में पहुंचे. यह नेट सत्र पहले से तय नहीं था, लेकिन फिर भी अमला ने 60 मिनट तक बल्लेबाजी अभ्यास किया, जबकि स्टेन ने लगभग 30 मिनट तक गेंदबाजी की. स्टेन लंबे रन अप के साथ गेंदबाजी कर रहे थे. उधर, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी चोट के कारण भारत के साथ होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. नगिदी चोट के कारण ही आईपीएल भी नहीं खेल सके थे. उनकी जगह डेल स्टेन को टीम में रखा जा सकता है, बशर्ते वह फिट हो जाएं. स्टेन के नहीं खेलने पर हरफनमौला क्रिस मॉरिस को जगह मिल सकती है. वहीं सीनियर बल्लेबाज हाशिम अमला अब पहले से बेहतर हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद हेलमेट पर लगी थी.

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com