दक्षिण अफ्रीका को 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य देने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर रविवार को 49 रनों से जीत दर्ज की. मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की दूसरी जीत है. इससे पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम पांच अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है, लेकिन इसके लिए उसे अपने बाकी के सभी तीन मैच जीतने होंगे.
वर्ल्ड कप-2019 की अंक तालिका के अलावा टूर्नामेंट में टपकाए गए कैच के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पाकिस्तान के फील्डर काफी सुस्त साबित हुए हैं. पाकिस्तान की लचर फील्डिंग लगभग सभी मैचों में जारी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके फील्डर्स ने आधा दर्जन से अधिक कैच छोड़े. मौजूदा वर्ल्ड कप में रविवार तक 30 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों के दौरान सबसे ज्यादा कैच छोड़ने की बात करें, तो पाकिस्तान की टीम टॉप पर है. उसने 14 कैच टपकाए हैं. उसका कैच ड्रॉप का प्रतिशत सबसे ज्यादा (35) है. उधर, टीम इंडिया की फील्डिंग काफी चुस्त साबित हुई है. आंकड़े बताते हैं कि उसने अब तक केवल एक ही कैच छोड़ा है और उसके कैच ड्रॉप का प्रतिशत सबसे कम 6.25 है.
वर्ल्ड कप-2019: अब तक 30 मैचों में किस टीम ने कितने कैच टपकाए
1. पाकिस्तान: 14 कैच छोड़े, प्रतिशत – 35.00 (कैच पकड़े- 26)
2. इंग्लैंड: 10 कैच छोड़े, प्रतिशत – 19.23 (कैच पकड़े- 42)
3. साउथ अफ्रीका: 7 कैच छोड़े, प्रतिशत – 18.42 (कैच पकड़े- 31)
4. न्यूजीलैंड: 6 कैच छोड़े, प्रतिशत – 15.38 (कैच पकड़े- 33)
5. ऑस्ट्रेलिया: 6 कैच छोड़े, प्रतिशत – 14.63 (कैच पकड़े- 35)
6. श्रीलंका: 2 कैच छोड़े, प्रतिशत – 11.76 (कैच पकड़े- 15)
7. बांग्लादेश : 3 कैच छोड़े, प्रतिशत – 11.11(कैच पकड़े- 24)
8.अफगानिस्तान: 2 कैच छोड़े, प्रतिशत – 10.00 (कैच पकड़े- 18)
9. वेस्टइंडीज: 3 कैच छोड़े, प्रतिशत – 10.00 (कैच पकड़े- 27)
10. भारत: 1 कैच छूटा, प्रतिशत – 6.25 (कैच पकड़े-15)